Azamgarh News; रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दलालों में मची हलचल
आजमगढ़ में आरपीएफ ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 34 हजार रुपये के 20 टिकट बरामद हुए हैं। ये दलाल नकली आईडी बनाकर टिकटों को अधिक कीमत पर बेचते थे। गर्मी की छुट्टियों में टिकटों की मांग बढ़ने के कारण कालाबाजारी बढ़ गई थी जिस पर आरपीएफ ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। गर्मी में रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की मारामारी के चलते दलालों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। आरपीएफ की टीम ने रिजर्वेशन टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 हजार रुपये मूल्य के 20 टिकट बरामद किए हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के निर्देशन में आरपीएफ द्वारा रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों का अवैध काम करने वाले दो दलालों विजय कुमार निवासी बनकटिया व मोहम्मद इब्राहिम को 20 अदद रेल ई-टिकटों के साथ गिरफ्त में लिया गया।
यह लोग आईआरसीटीसी की फेक पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ग्राहकों को 200 से 500 रुपये अधिक लाभ लेकर टिकट बेचते हैं। दोनों के पास से सभी बरामद 20 रेलवे रिजर्वेशन टिकट का कुल कीमत 34 हजार रुपये हैं। उक्त दोनों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बता दें कि गर्मी छुट्टी के दिनों में रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की मारामारी के चलते टिकट दलालों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। उक्त के आलोक में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय और उनकी टीम द्वारा दलालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। टीम में एसआई संजय कुमार शुक्ला, एसआई विक्रम, अजय राय, दीपक, अरविंद यादव और अरुण राय रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।