Azamgarh News: बकाया रुपये के लेन-देन में हुई थी सेठ आदित्य की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
आजमगढ़ के देवगांव में आदित्य सेठ की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मिर्जापुर के मनोहर चौरसिया सनोहर सर्वेश और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। लेन-देन के विवाद में आदित्य दुकान पर सामान लेने गए थे जहाँ आरोपियों ने नुकीले हथियार से हमला किया। अस्पताल ले जाते समय आदित्य की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। देवगांव थाने के पास 24 घंटे के भीतर बकाया रुपये के लेन-देन में हुई युवक आदित्य सेठ की हत्या का पुलिस ने शनिवार को राजफाश किया। हत्यारोपित मिर्जापुर निवासी मनोहर चौरसिया, सनोहर, सर्वेश और उसकी मां को लालगंज मसीरपुर कट हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त नुकीला हथियार भी बरामद किया है।
आदित्य दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे। सामान लेने के दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर आरोपित से कहासुनी हो लगी। बात बढ़ी तो आरोप है कि सभी ने मिलकर नुकीले धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
देवगांव प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय फोर्स चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि रुपये के लेन-देन में हुई हत्या में शामिल आरोपित लालगंज मसीरपुर स्थित कट हाईवे के पास खड़े होकर कही भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मां-बेटे समेत चार को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित सनोहर चौरसिया ने बताया कि रात लगभग नौ बजे मैं दुकान पर था, जबकि बगल में वहीं पर मेरे घर के लोग थे। आदित्य सामान लेने के लिए आया तो मैंने पूर्व का बकाया मांगा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आदित्य सेठ से हम लोगों की इसी बकाया रुपये को लेकर पुरानी रंजिश भी थी।
मारपीट के दौरान आदित्य सेठ के शरीर पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं पर गिर गया। लोगों की भीड़ आता देखकर चाकू को सर्वेश चौरसिया ने अपने दुकान में ही छिपा दिया और हम सभी लोग मौके से भाग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।