आजमगढ़ में 7.90 लाख से अधिक मिले डुप्लीकेट मतदाता, निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में सामने आया मामला
आजमगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले 7 लाख 90 हजार 775 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई सूची का बीएलओ द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। 2021 के पंचायत चुनाव में 37 लाख 20 हजार 84 मतदाता शामिल थे। डुप्लीकेट मतदाताओं की इतनी बड़ी संख्या मिलने से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मची है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व सात लाख, 90 हजार, 775 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण में इतनी काफी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता के मिलने का मामला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई डुप्लीकेट मतदाताओं का जिले के सभी 22 विकास खंडों में बीएलओ की ओर से एआई के माध्यम से सर्वे कराकर सत्यापन कराया जा रहा है।
वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 1811 ग्राम पंचायतों में 37 लाख, 20 हजार, 84 मतदाता शामिल हैं। 22,820 ग्राम पंचायत सदस्य, 2104 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 84 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ था। 18 अगस्त से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए जिले में 2,180 बीएलओ की सर्वे के लिए ड्यूटी लगाई गई है। पुनरीक्षण अभियान से पूर्व ही राज्य निर्वाचन आयोग ने एआई के माध्यम से जिले के 22 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व सात लाख, 90 हजार, 775 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए।
इतनी बड़ी संख्या में मिले डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। डुप्लीकेट मतदाताओं की सात लाख से अधिक की संख्या मिलने पर प्रशासनिक महकमा चौकन्ना हो गया है। वहीं राजनीतिक दलों में भी खलबली मचा है। जिला पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय ने इस सूची को बीएलओ माध्यम से भेजकर एआई के माध्यम से सत्यापन शुरू कर दिया है।
मतदाताओं की जांच में जुटा जिला प्रशासन
-राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 22 विकास खंडों के 1811 ग्राम पंचायतों में 7 लाख 90 हजार 775 डुप्लीकेट संदिग्ध मतदाताओं की सूची जिला प्रशासन को भेजी है। इन डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच के लिए 2180 बीएलओ को एआई के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे कर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। नोडल अधिकारियों की देखरेख में बीएलओ सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। जांच के बाद डुप्लीकेट कितने मतदाता सही पाए गए इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।
ब्लाकवार डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या
-रानी की सराय में 32189, तहबरपुर में 34990, मिर्जापुर में 31415, मुहम्मदपुर में 31211, पल्हनी में 48998, लालगंज में 46566, ठेकमा में 50718, तरवां में 48637, मेंहनगर में 41212, जहानागंज, 30858, सठियांव, 34933, बिलरियागंज में 29540, अजमतगढ़ में 39336, महराजगंज में 37318, हरैया में 39196, फूलपुर में 36681, पवई में 41227, मार्टीनगंज में 21169, कोयलसा में 31168, अतरौलिया में 20524, अहरौला में 39459 और पल्हना में 23430 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं।
-------------
‘‘डुप्लीकेट मतदाताओं की आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयार की है। इसमें एक ही नाम, पते, उम्र, या हुलिए के आधार पर डुप्लीकेट वोटरों की पहचान -साफ्टवेयर ने किया है। डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ के माध्यम से कराया जा रहा है, साथ ही पंचायत नियमावली के तहत मतदाता सूची में जोड़ने और सत्यापन का कार्य भी जारी है। - राजाराम वर्मा, पंचस्थानीय सहायक निर्वाचन अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।