UP Politics: 'असली पीडीए तो हम एनडीए के ही लोग, आजमगढ़ में ऐसा क्यों बोले ओमप्रकाश राजभर?
आजमगढ़ के अतरौलिया में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालयों में आधार आधारित उपस्थिति जल निकासी की व्यवस्था और कोटे में कोटा लागू करने की बात कही। 2027 के चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर लड़ने की बात कही।

संवाद सूत्र, अतरौलिया (आजमगढ़)। असली पीडीए तो हम एनडीए के ही लोग हैं। आयुष्मान हास्पिटल के प्रांगण में पंचायती राज मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर ने जन चौपाल में गांव, गरीब, किसान की समस्याओं को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।
आरोप लगाया कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत हम अपने सभी ग्राम पंचायत कार्यालय में आधार आधारित अटेंडेंस की व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। वर्षा के मौसम में गांव में जल निकासी, नाली, जल जमाव आदि की समस्या तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कोटे में कोटा के संबंध में कहा कि रोहिणी आयोग का रिपोर्ट आ चुका है। इस संबंध में प्रधानमंत्री से भी हमारी वार्ता हो चुकी है। यह अब उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होने जा रहा है। 2027 के चुनाव पर उन्होंने कहा कि असली पीडीए तो हम एनडीए के लोग ही हैं। हम लोग एनडीए के तहत चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए में ही पीडीए है। बताया कि संजय निषाद, जयन्त चौधरी, अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, दारा चौहान तमाम ऐसे घटक दल हैं जो एनडीए में हैं। अखिलेश यादव द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने कुछ करते हैं और अपने कार्यकर्ताओं से कुछ करने के लिए कहते हैं।
अगर यादव समाज सब कुछ कर सकता था तो आजमगढ़ अपने मकान के पूजन में यादव समाज के लोगों से पूजा क्यों नहीं करवाई। सवाल किया कि क्या पूरे प्रदेश में कोई यादव पूजा करने योग्य उनको नहीं दिखा। इस मौके पर डा. एसके विश्वकर्मा हरकेश , मनीष यादव, मनीष मिस्र, संजय निषाद, कमला यादव, सहित आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।