Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ शिक्षक संघ ने कैशलेस इलाज और पेंशन की उठाई मांग, पढ़ें श‍िक्षकों की पूरी बात

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज की घोषणा का स्वागत किया गया। सरकार से यह सुविधा मुफ्त रखने की मांग की गई। 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने और NPS की राशि जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करने का मुद्दा भी उठाया गया।

    Hero Image
    शिक्षकों को मिलने वाली कैशलेस सुविधा रखी जाए निश्शुल्क।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की एक बैठक जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवन्त निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।

    बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए जो कैशलेस इलाज की घोषणा किया वह स्वागत योग्य है। शासन और सरकार से मांग किया कि कैशलेस इलाज की सुविधा अध्यापकों एवं कर्मचारियों को देने की जो घोषणा जो मुख्यमंत्री ने की है वह निश्शुल्क रखी जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें"जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलि‍स थाने का वीड‍ियो वायरल, दोबारा जेल भेज द‍िया गया, देखें वीड‍ियो...

    इसके लिए वेतन से बीमा की राशि के नाम पर कोई भी कटौती न की जाय। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवन्त निषाद ने कहा कि 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के प्रति जो भी अध्यापक एवं कर्मचारी नियुक्त हुए हैं सरकार ने उन सभी लोगों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करते हुए उन अध्यापकों और कर्मचारियों के वेतन से जो एनपीएस की धनराशि काटी गयी है उसको ब्याज सहित 30 जून 2025 तक उन लोगों के जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करने का निर्देश था।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में मानसूनी सक्र‍ियता ने दी फि‍र दस्‍तक, भारी उमस के बाद सुबह झूमकर बरसे बदरा, जानें कब लौटेगा मानसून

    लेकिन आज तक ब्याज सहित जीपीएफ खाते में नहीं भेजी गई है। बैठक में गांधी इंटर कालेज किशुनदासपुर के संस्थापक प्रधानाचार्य प्रभुनाथ राय की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, दिनेश प्रताप सिंह, अबरार अहमद, अतुल सिंह, इन्द्रजीत राम, राधेश्याम राजभर, डा अजीत सिंह, प्रकाश प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें Flood In Kashi : गंगा ने पार क‍िया चेतावनी ब‍िंदु, खतरे के न‍िशान को पार करने को लहरें हुईं आतुर