आजमगढ़ में सपा की बैठक में मतदाता सूची पर ज़ोर, सरकार पर सपा नेताओं ने जड़े गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। बैठक में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने मोदी-योगी सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया। चंद्रदेव राम यादव ने जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने वोटर लिस्ट का सत्यापन करने और छूटे हुए नामों को जोड़ने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। पूर्व मंत्री व सदर विधाय दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। किसानों को यूरिया खाद ब्लैक खरीदनी पड़ रही है।
नहरों में पानी नहीं आ रहा है। पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली ने कहा कि योगी सरकार में जातिवाद चरम सीमा पर है। बीएलओ व अधिकारियों की पोस्टिंग जाति के आधार पर हो रही है। पंचायत के आम चुनाव में फर्जी तरीके से वोटर बढ़ाने का प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें : "जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलिस थाने का वीडियो वायरल, दोबारा जेल भेज दिया गया, देखें वीडियो...
विधायक डा. संग्राम यादव, अखिलेश यादव व कमलाकांत राजभर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। विद्यार्थी महंगी शिक्षा से परेशान हैं। अब यह साबित हो गया है कि भाजपा वोटो की चोरी करके सत्ता में आई है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता वोटर लिस्ट का सत्यापन करें।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मानसूनी सक्रियता ने दी फिर दस्तक, भारी उमस के बाद सुबह झूमकर बरसे बदरा, जानें कब लौटेगा मानसून
सपा नेताओं ने कहा कि मतदाताओं में जिनका नाम छूट गया है उन्हें युद्ध स्तर पर बढ़ाने का काम करें। यदि कोई कर्मचारी अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उनकी सूचना जिला पार्टी को भेजें। पूर्व राज्यसभा सदस्य नंदकिशोर यादव,पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री डा. राम दुलार राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने भी बैठक को संबोधित किया। जयराम सिंह पटेल, अब्दुल्ला, अजीत कुमार राव, श्यामदेव चौहान, बालचंद कुशवाहा, डा. हरिराम सिंह यादव, राम आसरे चौहान, डा. धनराज यादव ,अशोक यादव भोला आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।