Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh: शराब पार्टी के बाद खूनी खेल! गाली-गलौज से नाराज दोस्तों ने ईंट से कूचकर मार डाला

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:14 PM (IST)

    आजमगढ़ के रौनापार में 25 वर्षीय मजदूर विनय प्रजापति की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। बाल अपराधी समेत टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन गिरफ्तार। पुरानी रंजिश के चलते शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के बाद हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। कानूनी कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    शराब पीने के बाद गाली देने पर हुई थी मजदूरी की हत्या।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी गांव में 25 वर्षीय मजदूर विनय प्रजापति की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजफाश करते हुए बाल अपचारी सहित एक आरोपित टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन निवासी रैचंदपट्टी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सने कपड़े भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपित टिंकू, बाल अपचारी और विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के साथ तीन दिन पहले शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया था। झगड़े में विनय ने टिंकू और बाल अपचारी को काफी गालियां दी थीं।

    इससे नाराज होकर दोनों ने बदला लेने के लिए विनय की हत्या की योजना बनाई। रविवार की रात मोतीचंद के ट्यूबवेल पर सोया था। मौका देख दोनों विनय की हत्या की नीयत से वहां पहुंचे। बाल अपचारी ने विनय का हाथ पकड़ लिया, इसके बाद टिंकू ने ईंट से विनय के सिर पर कई बार प्रहार किए।

    विनय की हत्या करने के दौरान उसके खून के छींटे दोनों के कपड़े पर पड़ गया था। जिसे उन्होंने खेते में ही झाड़ियों में छिपा दिया था।

    गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मालूम हो कि रैचंदपट्टी गांव में रह रहे मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरिपरा निवासी 25 वर्षीय मजदूर विनय प्रजापति की ईंट से रविवार की रात तब हत्या कर दी गई जब वह सिंचाई के लिए खेत में गया था।