Azamgarh News: एडीएम से परमिशन के नाम पर अधिवक्ता से 1.20 लाख की ठगी
आजमगढ़ में एक वकील से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जीयनपुर पुलिस ने दानिश नाम के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने गूंगे-बहरे लोगों की जमीन बेचने के लिए फर्जी परमिशन बनवाने का दावा किया था। वकील अबू हातिम ने आरोप लगाया है कि दानिश ने उनसे परमिशन के नाम पर पैसे लिए और फर्जी दस्तावेज दिए।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने एडीएम एफआर से परमिशन कराने के नाम पर अधिवक्ता से 1.20 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी परमिशन प्रमाण पत्र देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। गूंगा-बहरा की जमीन बैनामा करने के लिए आरोपी ने फर्जी परमिशन कागजात तैयार किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर निवासी अबू हातिम अधिवक्ता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार अपनी जमीन बेचना चाह रहे थे। वे गूंगा और बहरा हैं, इसके लिए एडीएम एफआर से परमिशन की जरूरत थी। इस दौरान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर निवासी दानिश से मुलाकात हुई।
उसने बताया कि उसका डीएम ऑफिस में आना जाना है। परमशिन करवार कर बैनामा करवा दूंगा। अबू हातिम ने दो फरवरी 2024 को 20 हजार रुपये नकद और सभी कागजात उपलब्ध करा दिए।
एक माह बाद दानिश ने बुलाया परमिशन का कागजात दिखाया। बैनामा के लिए स्टांप के नाम पर एक लाख रुपये दो मार्च 2024 को लिए। चार दिन बाद गावाहों के आधार, मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर लिया।
सात मार्च 2024 रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया, इसके बाद वह गायब हो गया। इसके बाद पता चला कि एडीएम एफआर के न्यायालय से परमिशन का आदेश नहीं हुआ है। दानिश ने फर्जी परमिशन का आदेश दिखा कर 1.20 लाख की धोखाधड़ी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।