Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन करा के AC बस से घर लौट रहे यात्री के बैग से दो लाख रुपये चोरी, मामला दर्ज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:07 PM (IST)

    आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के बैग से दो लाख रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित जो दिल्ली से ऑपरेशन कराकर लौट रहा था ने बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर एक ढाबे पर रुकने के दौरान उसके बैग से नकदी गायब हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    बस में यात्री के बैग से चोरी हुए दो लाख रुपये। जागरण

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ । दिल्ली से आपरेशन करा एसी बस से घर लौट रहे अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी तालुकदार यादव के बैग से दो लाख रुपये नकद चोरी हो गया। पीड़ित तालुकदार ने थाने में लिखित तहरीर दी। बताया कि निजी एसी बस से वापस घर लौटते समय आपरेशन के बाद बचे दो लाख नकदी को किसी को संदेह न हो इसलिए कपड़े वाले हैंड बैग में रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-सुल्लतानपुर रोड स्थित 62 नंबर कैंटिन (ढाबा) पर खाने-पीने के लिए बस रुकी। वहां उतरकर पानी पीने के बाद तुरंत बस में आया तो देखा तो बैग से दो लाख नकदी गायब था। जानकारी पर स्वजन ने अतरौलिया थाने को सूचना दी। पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में लेते हुए उपस्थिति सभी यात्रियों के बैग की तलाशी ली लेकिन किसी के भी बैग से कुछ नहीं मिला।

    थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बस चालक मथुरा निवासी सतीश चंद्र से पूछताछ की तो उसने कहा कि पीड़ित उसे अलग-अलग रुपये चोरी होने की बात कह रहा था। जिस वजह से मुझे संशय की स्थिति बनी थी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख संबंधित घटना क्षेत्र के थाने को सूचित कर दिया है।