आजमगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मेगा कैम्प में 18 लाख की वसूली और 175 समाधान
आज़मगढ़ के फूलपुर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में 175 उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया और 28 खराब मीटर बदले गए। मेगा कैम्प में 18 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का निरीक्षण वाराणसी से नामित इंजीनियर संजय कुमार राय ने किया।

जागरण संवाददाता, आज़मगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओ की समस्या के निदान के लिए मेगा कैम्प के दुसरे दिन शुक्रवार को फूलपुर में अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया ,तथा मेगा कैम्प में 18 लाख राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं महाप्रबंधक कार्यालय वाराणसी नामित अधिशाषी अभियंता इंजीनियर संजय कुमार राय ने मेगा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में उपस्थित उपभोक्ताबो की समस्या की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों से समस्या के निस्तारण में किसी प्रकार की।असुविधा की जानकारी ली ।तद्पश्चात अन्य चल रहे बिद्युत कैम्पो के निरीक्षण में निकल गए इस मेगा कैम्प शिविर में
फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल,पवई और सरायमीर के उपखण्ड अधिकारी अभियन्ता शहीत अन्य कर्मचारी ।विद्युत उपकेंद्र पर लगाए गए मेगा कैम्प फूलपुर अधिशासी अभियंता परिसर मेंउपस्थित रहे । शिविर में 175 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया।
28 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया। अधिशासी अभियंता फूलपुर के के बर्मा ने बताया कि दूसरे दिन के मेगा कैम्प में 18 लाख की वसूली हुई है । 175 उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण28 खराब मीटर बदलवाने की ब्यवस्था किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, गिरीश सिंह ,सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह,मो इस्लाम,ओमप्रकाश गौतम अजय, सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल ,कलीम ,फूलचंद आदि रहे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।