मतांतरण कराने और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपित गिरफ्तार
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सईद नामक एक व्यक्ति को मतांतरण कराने और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सईद जो सीतापुर का मूल निवासी है देउरपुर में फेरी करता था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में उसे लोगों पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते और अभद्र टिप्पणी करते दिखाया गया है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गांव में रहने वाले सईद को पुलिस ने मतांतरण कराने, हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सईद सीतापुर का मूल निवासी है।
वह देउरपुर में रहकर क्षेत्र में फेरी करता था। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सईद लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए, हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय अतरौलिया निवासी शुभम पांडेय का कहना है कि सईद के 20-25 और लोग हैं जो फेरी का कार्य करने के साथ ही मतांतरण के लिए लोगों पर दबाव बनाते हैं। आरोपित सईद के तार मतांतरण के मास्टरमाइंड बलरामपुर निवासी छांगुर से भी जुड़े हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।