Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण कराने और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सईद नामक एक व्यक्ति को मतांतरण कराने और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सईद जो सीतापुर का मूल निवासी है देउरपुर में फेरी करता था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में उसे लोगों पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते और अभद्र टिप्पणी करते दिखाया गया है।

    Hero Image
    मतांतरण कराने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गांव में रहने वाले सईद को पुलिस ने मतांतरण कराने, हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सईद सीतापुर का मूल निवासी है।

    वह देउरपुर में रहकर क्षेत्र में फेरी करता था। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सईद लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए, हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय अतरौलिया निवासी शुभम पांडेय का कहना है कि सईद के 20-25 और लोग हैं जो फेरी का कार्य करने के साथ ही मतांतरण के लिए लोगों पर दबाव बनाते हैं। आरोपित सईद के तार मतांतरण के मास्टरमाइंड बलरामपुर निवासी छांगुर से भी जुड़े हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया