Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में पराली जलाने पर किसान पर लगा 2500 का जुर्माना, ASP ने दिए ये आदेश

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 04:27 AM (IST)

    अतरौलिया विकासखंड में पराली जलाने पर किसान जयराम से 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एडीएम गंभीर सिंह ने बैठक में पराली जलाने की घटनाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और किसानों से पराली न जलाने की अपील की।    

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। विकास खंड अतरौलिया में पराली जलाने पर किसान जयराम से 2500 रुपये जुर्माना की वसूली की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में जनपद में पराली जलाने की घटनाओं की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान डीडी कृषि आशीष कुमार ने अवगत कराया कि एसडीएम बूढ़नपुर ने पराली जलाने पर किसान जयराम से 2500 रुपये जुर्माना वसूला। एएसपी ग्रामीण से संपर्क कर पराली जलाने के प्रकरणों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। किसानों से कहा गया कि पराली कतई न जलाएं।