Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Azamgarh: ‘लड़के से पीछा छुड़ाना है तो चार लाख दो’, युवती का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना अपलाेड की अश्लील फोटो

    By sarvesh mishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 02:27 AM (IST)

    जीयनपुर कोतवाली के एक गांव की एक युवती ने दो लोगों पर फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देता है और व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजता है।

    Hero Image
    फर्जी इंस्टाग्राम बना कर अश्लील फोटो वायरल के आरोप में दो पर केस।

    आजमगढ़, जागरण टीम: जीयनपुर कोतवाली के एक गांव की एक युवती ने दो लोगों पर फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने पुलिस को तहरीर में लिखा, ‘2021 में सुधांशु सिंह उर्फ समर सिंह ग्राम नदवल, जिला मऊ से दोस्ती हो गई थी। सुधांशु सिंह इस समय सऊदी अरब में है। वहां से वह फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देता है और व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजता है। वह हमारे नाम से फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करता है। इसके जीजा विशाल कुमार उर्फ पंकज सिंह ग्राम करखिया रुस्तमपुर मुझे धमकी देते हैं और कहते हैं कि लड़के से पीछा छुड़ाना चाहती हो तो चार लाख दे दो। पंकज सिंह मेरे दोनों भाइयों को जान मारने की फोन से धमकी भी देते हैं। हिमांशु सिंह ने धमकी दी है कि जहां तुम्हारी शादी होगी वहां तुम्हारी मैं अश्लील फोटो अपलोड कर दूंगा’।

    जीयनपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर हिमांशु सिंह उर्फ समर सिंह और विशाल सिंह उर्फ पंकज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।