Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: हादसे में फुफेरी बहन की शादी में शरीक होने जा रहे युवक सहित दो की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 22 May 2025 04:23 PM (IST)

    आजमगढ़ के खानपुर में दो बाइकों की टक्कर में मनीष प्रजापति और अतुल यादव की मौत हो गई। अमित यादव गंभीर रूप से घायल हैं। मनीष पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे जबकि अतुल शादी में जा रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों परिवारों में शोक की लहर है।

    Hero Image
    आजमगढ़ : मनीष प्रजापति (फाइल फोटो) स्रोत्र स्वजन

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर में मंगलवार देर रात बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पवई लाडपुर निवासी 24 वर्षीय मनीष प्रजापति उर्फ संटी तथा दीदारगंज थाना क्षेत्र के अबू सैदपुर, हुब्बीगंज निवासी 25 वर्षीय अतुल यादव की मौत हो गई। इस हादसे में घायल खरसहन निवासी अमित यादव उर्फ छोटू की गंभीर हाल में फूलपुर के निजी ताहिर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष मुंबई में रहता था। मंगलवार रात वह फरिहा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। उधर, अतुल निजामबाद अपने बुआ के लड़की की शादी में शामिल होने जा रहा था। 

    खानपुर के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दानों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मनीष और अतुल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

    अमित यादव को रेफर कर दिया गया। मनीष अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में चौथे नंबर पर था। अतुल यादव ट्रक ड्राइवर था और अपने परिवार में दो भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। 

    पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा रहा। पीड़ित परिवार के लोगों को स्वजन ढांढस बंधाते रहे। 

    लोगों के मुताबिक, किसी बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था। सिर और शरीर में गहरी चोट मौत की वजह बनी। हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच गई होती।