Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को गोल्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन ि

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 11:45 PM (IST)
    महिलाओं को गोल्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को जहां सम्मानित किया गया वहीं तमाम कार्यक्रमों में महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए टिप्स दिए गए।

    फाइन आर्ट स्टूडियो, हरिऔध नगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा. पूनम तिवारी वाइस ¨प्रसिपल जया गौर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। निदेशक डा. लीना मिश्रा ने बताया कि देश के 20 राज्यों 45 शहरों व ¨सगापुर से 196 कलाकारों ने इसमें प्रतिभाग किया था। नवोदित कलाकार व स्थापित कलाकार जिसमें क्रमश: 74 जूनियर्स व 122 सीनियर्स की गणेश विषय पर पें¨टग आई थीं। निर्णायक मंडल में नागपुर के कलाकार राजेश व डा. लीना मिश्रा शामिल थीं। सीनियर्स में बेस्ट आर्ट वर्क अवार्ड सत्यब्रत करमरकर (कोलकाता) इनाम राशि 5000, बेस्ट पांच आर्ट वर्क डा. शाहिद (कर्नाटक), एकता शर्मा दुबे (इंदौर), शायला गोहरे (पूना), वंशिका सेठ(आजमगढ़) व इशिता समीर पेशवे (पूना) प्रत्येक को 1000 का इनाम राशि, 12 गोल्ड, 12 सिल्वर,12 ब्रोंज मेडल व 12 प्रोत्साहन पुरुस्कार दिए गए। जूनियर्स में बेस्ट आर्ट वर्क अवार्ड मुदिता भाटिया (उदयपुर), 3000 इनाम राशि, अलीशा राघव (आगरा), दिशी कोठारी (उदयपुर), उमिका ¨सह (नोएडा), अíपता शाह (अगरतला) व कुलजोत कौर(पंचकुला) से प्रत्येक को 500 इनाम राशि, 10 गोल्ड, 10 सिल्वर, 10 ब्रोंज मैडल व 10 प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। इसमें फाइन आर्ट सेंटर की वंशिका सेठ को बेस्ट पांच आर्ट वर्क के लिए 1000, सलोनी अग्रवाल को गोल्ड, श्वेता व सेजल गुप्ता को सिल्वर, प्रतीक्षा ¨सह, अबीर गौर, अनुष्का अग्रवाल, तनु राय, आदित्य तिवारी को ब्रांज, तरु र्पिणका, सौम्या अग्रवाल, श्रेष्ठ त्रिपाठी, श्रेयांश मित्तल, विद्योमा द्विवेदी, सिद्धार्थ ¨सह व जान्हवी कृष्णा को प्रोत्साहन पुरुस्कार एवं सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में डा. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने बच्चों अतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएससी ई गर्वेनेस र्सिवसेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास खंड मेंहनगर के ग्राम करनेहुआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आशा शिमला मौर्या द्वारा ग्रामीण महिलाओं को नैपिकिन के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद जिला प्रबंधक अजय ¨सह द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सीएसएसी ईगर्वेनेस सर्विसेज के बारे बताया गया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, टेली मेडिसिन, टेली ला, हेल्थ होमियो, मुद्रा लोन के बारे में बताया गया। ग्राम प्रधान व वीएलई हिमांशु रावत के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सुनील प्रजापति, हिमांशु रावत मौजूद थीं।

    रौनापार प्रतिनिधि के अनुसार सगड़ी तहसील क्षेत्र के रामानंद पुस्तकालय जोकहरा पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के आयोजन किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कुलपति व पूर्व आईजी वीएन राय ने बोल बेटी तू बोल बेटी कविता सुना कर महिलाओं को जागृत किया। इसके अलावा समता समानता व राष्ट्रहित में महिलाओं का आगे बढ़ना संघर्ष करना विकसित होना समय की मांग है। कार्यक्रम में अपने संघर्ष हेतु ललिता निवासी सहबदिया, प्रतिमा निवासी महुला, गुड़यिा निवासी बरडिहा, आंधी निवासी जोकहरा सहित कई अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। मंडल कबड्डी में स्थान प्राप्त करने वाली महिला टीम और कोच व निबंध प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल पूनम ¨सह की टीम व नारी शक्ति टीम पूनम तिवारी , इनरव्हील क्लब अलका ¨सह की टीम को महिला क्षेत्र में प्रमुख

    योगदान हेतु भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदेश श्रीवास्तव व संचालन आयशा खान ने किया। रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशिका हिना देशाई ने सबका धन्यवाद दिया। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार सरायमीर जायसवाल कामपलेक्स मे गुरुवार को शाम मे महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी की पत्नी अंजना ¨सह रहीं। कार्यक्रम में वसी सिद्दीकी ने कहा कि आज महिला किसी भी मैदान में पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही है। एसआरपी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्य अतिथि उषा रानी, लीला गुप्ता व

    लीला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर संस्थापिका केसरी देवी, किरण, तरन्नमुम, वंदना, निशा यादव, ¨बदु, पुष्पा उíमला उपस्थित थीं।