'सरकार बनी तो नौकरी से खत्म होगी आउटसोर्सिंग की व्यवस्था', आजमगढ़ में चुनावी मोड में नजर आए अखिलेश; वादों की लगाई झड़ी
आजमगढ़ में सपा कार्यालय के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने महिलाओं को 3000 रुपये पेंशन मुफ्त बिजली और युवाओं को आईपैड देने का वादा किया। अखिलेश ने भाजपा पर झूठे आंकड़े जारी करने और बिहार चुनाव में साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की हालत पर भी सवाल उठाए और आजमगढ़ से अपने परिवार के भावनात्मक रिश्ते को याद किया।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ के अनवरगंज में आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा।
कहा कि स्कूलों को बंद किया जा रहा, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से चल रहीं हैं। उन्होंने वादों की लड़ी लगा दी। कहा कि सपा सरकार आई तो महिलाओं को 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
नौकरी से आउटसोर्सिंग की व्यवस्था खत्म की जाएगी। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, युवाओं को आईपैड मिलेगा। केंद्र की अग्निवीर योजना को समाप्त कर स्थायी नौकरी देकर सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया जाएगा।
चुटकी ली कि भाजपा में शामिल पीडीए के लोग भी बाहर निकलने का रास्ता खोज रहे हैं, लेकिन हम उन्हीं को लेंगे जिनकी हमें जरूरत होगी। दावा किया कि लोकसभा का इस बार सपा की हर हाल में सरकार बनेगी। इतिहास रहा है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा भी जीतता है।
इस तरह से इस बार 2027 में सपा की सरकार बननी तय है। आरोप मढ़ा कि भाजपा सरकार झूठे आंकड़े जारी कर देश को गुमराह कर रही है। हम पर जातिवाद का आरोप लगाने वाले खुद को देख लें तस्वीर साफ हो जाएगी। पुलिस विभाग पर योगी सरकार का नियंंत्रण नहीं है।
डायल 100 का नंबर उसी तरह बढ़ा दिए जिस तरह इनका भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब बढ़ रहा है। तहसीलों और पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है। आरोप मढ़ा कि गरीबों की शिक्षा का यह सरकार हक छीनना चाहती है। इनका सबसे प्रिय काम शौचालय बनवाना है।
गांवों में भ्रष्टाचार का भार टंकियां नहीं सह पा रहीं हैं। यह पानी भरते ही फट जा रहीं हैं। कहा कि ये हम पर डी कंपनी से जुड़ने का आरोप लगाते हैं। इनको डी बहुत याद आता है। दिल्ली से घबराते हैं, दो डिप्टी सीएम से घबराते हैं।
अखिलेश ने आरोप मढ़ा कि बिहार चुनाव में चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट शिफ्ट करने और नाम कटवाने की साजिश रच रही है। गरीबों, महिलाओं की शिक्षा का हक छीनना चाहती है। भाजपाइयों की चोरी सीसीटीवी से पकड़ी जा रही है। चंडीगढ़ में वोटों की गड़बड़ी पकड़ी गई।
उन बूथों को बंद कर रही भाजपा जिस पर मिली उन्हें हार
अखिलेश ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि भाजपा उन बूथों को चिन्हित कर बंद करा रही है, जहां उसे हार मिली थी। आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोहरी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया। स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में लौटने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे और गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें पीडीए को दिलाने का लक्ष्य है।
नेताजी का था भावनात्मक जुड़ाव
अखिलेश यादव ने भीड़ में मौजूद एक युवा पार्टी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी के वास्तुकार कांशीराम के साथ की दिखाई गई साथ की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि सोचिए वह समय कितना महत्वपूर्ण था, जब दो विचारधाराएं एक साथ खड़ी थीं।
आजमगढ़ से रिश्ते को पिता मुलायम सिंह के भावनात्मक संबंध से जोड़ा। कहा, आजमगढ़ में जो प्यार और सम्मान मिलता है, वह दुर्लभ है। नेताजी का इस जगह से गहरा भावनात्मक जुड़ाव था और यहां के लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे।
सपा शासन की सड़क को बेहतर बताया
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां भाजपा का कार्यालय छोटा है, क्योंकि उन्हें पता है कि वे यहां से नहीं जीतेंगे। कहा कि लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचने में उतना ही समय लगता है, जितना इटावा के सैफई पहुंचने में लगता है।
यह हमारे द्वारा बनाए गए एक्सप्रेसवे की बदौलत है। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अपने शासन में बनी छह लेन की सड़क को बेहतर बताया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय सपा को दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।