Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ अहरौला थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, ये आरोप लगा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    AIMIM Shauqat Ali | एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है जिसके चलते अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता प्रमोद राजभर और सुभासपा नेता दीपक सिंह ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अहरौला में दर्ज हुआ मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़)। एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ अहरौला थाने में 16 सितंबर को महाराजा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शौकत अली स्थानीय थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा सुहेल देव पर अभद्र टिप्पणी से तमाम राजनीतिक संगठनों में उबाल है, जगह-जगह फुतला दहन कर अपना विरोध जता रहे हैं। निजामपुर गांव निवासी व माहुल से भाजपा नेता प्रमोद राजभर ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    वहीं इसी मामले से जुड़ी एक अन्य तहरीर सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने भी शौकत अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।