Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आदर्श रेलवे स्टेशन का बढ़ेगा आकार, अब होंगे तीन प्लेटफार्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 05:32 PM (IST)

    आदर्श रेलवे स्टेशन का आकार बढ़ेगा। रेल प्रशासन ने एक नए प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आजमगढ़ अब तीन प्लेटफार्म वाला स्टेशन हो जाएगा। दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ ही तीसरा प्लेटफार्म भी बनाने का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

    आदर्श रेलवे स्टेशन का बढ़ेगा आकार, अब होंगे तीन प्लेटफार्म

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आदर्श रेलवे स्टेशन का आकार बढ़ेगा। रेल प्रशासन ने एक नए प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आजमगढ़ अब तीन प्लेटफार्म वाला स्टेशन हो जाएगा। दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ ही तीसरा प्लेटफार्म भी बनाने का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। दोहरीकरण का कार्य फेफना-इंदारा के बीच काम पूरा भी हो चुका है। अब मऊ से शाहगंज तक का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो तीव्र गति से बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श रेलवे स्टेशन के नया रंगरूप देने की कवायद शुरू हो गई है। यहां मात्र दो प्लेटफार्मों से ट्रेनों का संचालन होता था। ट्रेनों की संख्या ज्यादा होने से ट्रेनों को आउटर रोकना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर दो के बगल में दक्षिण तरफ प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। हालांकि यहां पहले से एक पटरी बिछाई गई है लेकिन यहां माल गाड़ियां खड़ी होती हैं। इसे अब प्लेटफार्म तीन का नाम दिया जाएगा। माल गाड़ियों के लिए इसके बगल में एक और पटरी बिछाई जा रही है। दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ ही तीसरा प्लेटफार्म का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इससे स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम होगा और ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा। तीन नंबर प्लेटफार्म बन जाने से और कई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं।

    ---------

    दोहरीकरण के साथ ही तीन नंबर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। इसके अस्तित्व में आने पर ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा। समय की बचत भी हो सकेगी। हालांकि पहले इस पर माल गाड़ियां आती थी लेकिन अब इसका आकार बढ़ाया जा रहा है। तीन नंबर प्लेटफार्म के बगल में दूसरा ट्रैक बिछाया जा रहा है, जो मालगाड़ियों के लिए होगा।

    -अशोक कुमार, पीआरओ वाराणसी।