Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में धान का बोझ लेकर नदी पार करते समय मह‍िला की पानी में डूबने से मौत

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 04:18 PM (IST)

    आजमगढ़ में धान का बोझ लेकर नदी पार करते समय एक महिला की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने से महिला गहरे पानी में चली गई, जिससे उसकी जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी जा रही है।

    Hero Image

    मंगलवार दिन में 12 बजे धान का बोझ लेकर नदी पार कर रही 30 वर्षीय महि‍ला डूब गई।

    जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव की सीवान में मंगलवार दिन में 12 बजे धान का बोझ लेकर नदी पार कर रही 30 वर्षीय महि‍ला डूब गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    जिसके बाद स्वजनों और ग्रामवासियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल श्यामकुमार दुबे थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ की मर्चरी में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका रंजना राजभर (30) सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद सरहुरपुर गांव की निवासिनी थी और चार माह पहले से वह अपने पिता तीजू राजभर के घर रह रही थी। मंगलवार को वह अपनी भाभी पुष्पा के साथ वह ओंगरी नदी के दूसरे तट पर स्थित कटे धान के खेत में आई।

    लगभग 12 बजे वह अपने खेत से धान का बोझ सिर पर लाद कर घर के लिए नदी के रास्ते निकली। नदी के पानी में से होकर वह जाने लगी। पानी में इसका पैर फिसल गया। वह पानी में डूबने लगी। ननद को डूबता देख भाभी पुष्पा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसको सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए।

    लोग जब तक रंजना को पानी से बाहर निकालते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। ग्रामीणों ने मृत शरीर को पानी से निकालकर नदी के किनारे रखा और इसकी सूचना रंजना के ससुराल वालों को दिया और वे भी पहुंच गए। दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने शव को शाम चार बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका रंजना को एक चार वर्षीय पुत्र है।