Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सिपाही व दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2020 08:04 AM (IST)

    महिला सिपाही व दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    महिला सिपाही व दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अवैध संबंधों को लेकर महिला आरक्षी ने जबरन पति से रुपये की वसूली के लिए दारोगा से मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना तक बना डाली थी। पीड़ित पति की शिकायत पर एसपी ने जब सीओ से जांच कराई तो महिला सिपाही व दारोगा जांच में दोषी पाए गए। एसपी के आदेश पर आखिरकार शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सिपाही (पति) की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव निवासी सन कुमार यूपी पुलिस का आरक्षी है। उसकी शादी इसी वर्ष हुई है। उक्त आरक्षी की पत्नी विकासलता सिंह आजमगढ़ जिले में डायल 112 में आरक्षी के पद पर तैनात है। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि उसकी पत्नी का मीरजापुर जिले के चुनार थाना पर तैनात दारोगा राम सूरत यादव से अवैध संबंध जारी है। इसी अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने षडयंत्र के तहत उसके साथ शादी की थी। शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी ने अवैध वसूली के इरादे से उस पर दबाव बनाते हुए 25 लाख रुपये की मांग करने लगी। इतना ही नहीं उसके पिता के नाम की भूमि भी अपने नाम बैनामा कराने के लिए दबाव बनाने लगी थी। जब उसे रुपये नहीं मिले तो पत्नी ने दारोगा के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना तक बना डाली थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसके हाथ पत्नी व दारोगा के बीच हुए बातचीत का आडियो लगा। उसने आडियो को भी सुबूत के तौर पर एसपी को देते हुए 23 जुलाई को न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ सदर मोहम्मद अकमल को सिपुर्द कर दिया था। सीओ सदर ने कहा कि जांच में सिपाही की आरोपित पत्नी व दारोगा दोनों दोषी पाए गए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दो दिन पूर्व ही एसपी को सौंप दिया था। शहर कोतवाल केके गुप्त ने कहा कि एसपी के आदेश पर आरोपित महिला सिपाही व दारोगा के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित महिला आरक्षी निलंबित, दारोगा के खिलाफ लिखा पत्र

    एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सिपाही सन कुमार सिंह को दबाव बनाकर उससे अवैध वसूली के लिए हत्या की योजना तक बनाना एक जघन्य अपराध है। सीओ सदर से कराई गयी जांच में आरोपित महिला सिपाही व दारोगा दोनों दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने आरोपित महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए मीरजापुर एसपी को भी पत्र लिखकर भेज दिया गया है। उक्त दोनों की गिरफ्तारी का भी उन्होंने निर्देश दे दिया है।