इंद्रासन के खून में थी क्रांति की ज्वाला
जीयनपुर (आजमगढ़): सगड़ी तहसील के भदौराखास गांव में 16 मार्च 1913 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक बाबू इंद्रासन सिंह का जन्म हुआ था। स्कूली शिक्षा के थोड़े दिन ही बाद शहीद भगत सिंह की फांसी की घटना ने युवा इंद्रासन सिंह के खून में क्रांति की भावना भर दी और उन्होंने अलगू राय शास्त्री के साथ अपने को स्वंतत्रता संग्राम से जोड़ लिया। इसके बाद काग्रेस के संगठन और जन आंदोलन में विविध प्रकार की भूमिका निभाना इनकी जीवनशैली बन गई। वर्ष 1932 में दो सप्ताह तक इन्हें हवालात में रहना पड़ा। महात्मा गांधी के 'करो या मरो' व 'भारत छोड़ो आंदोलन' आह्वान पर काग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं की भांति बाबू इंद्रासन सिंह भी सक्रिय हुए। अंग्रेज अधिकारियों ने 14 अगस्त 1942 को इन्हें गिरफ्तार कर लखनऊ के सेंट्रल जेल में डाल दिया। तीन वर्ष के बाद वे रिहा हुए। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री, रफी अहमद किदवई और बाबू विश्राम राय जैसी विभूतियों से इंद्रासन सिंह का संपर्क हुआ। इनके व्यक्तिगत एवं राजनीतिक गुणों से प्रभावित होकर कांग्रेस ने इन्हें सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का टिकट दिया, जिस पर वे विजयी हुए। इस दौरान उन्होंने निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए नई सड़कों के निर्माण, सिंचाई के लिए नलकूप की व्यवस्था, शिक्षा प्रसार के लिए शिक्षण संस्थाओं की स्थापना आदि जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराये। सत्यनिष्ठा एवं समाजसेवा इनके रग-रग में भरी थी। जनपद का देवारा क्षेत्र ही नहीं नैनीताल का तराई क्षेत्र भी इनकी सेवाओं का गुणगान आज भी करता है। नैनीताल में वह गन्ना यूनियन हल्द्वानी के डायरेक्टर रहे। गांव पर इनके तीन पुत्र देवेंद्र सिंह, रमेंद्र सिंह व जयप्रकाश सिंह आज की राजनीतिक परिवेश से दूर रहकर शिक्षण कार्य के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। बाबू इंद्रासन सिंह के 100 वें जन्मदिन पर जनपद ही नहीं अपितु पूरा पूर्वाचल उन्हें प्रणाम करता है।
आज होगा प्रतिमा का अनावरण
जीयनपुर (आजमगढ़): मोतीलाल नेहरू स्मारक इंटर कालेज राम नगर बैजाबारी में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू स्व. इंद्रासन सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण व समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।