अभिनंदन व गरुण रहे अव्वल
आजमगढ़: संस्कार भारती द्वारा रविवार को पुरानी कोतवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला परिसर में मंडलीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अभिनंदन मिश्र व किशोर वर्ग में गरुण मिश्र ने प्रथम स्थान अर्जित किया। शास्त्रीय संगीत पर आधारित इस प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के रवि गोस्वामी, गिरिजा शंकर तिवारी व विनोद कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में अर्पिता मिश्रा, अशीष मिश्रा, पल्लवी ंिसह, अब्दुल कादिर, प्रवीण पांडेय, उत्कर्ष विश्वकर्मा ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में स्थान बनाया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल रवि गोस्वामी, हयात हुसैन ने सभी अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान नरेश चंद अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, त्रिभुवन शंकर मिश्र, अरविंद बरनवाल, सुशील मिश्रा, संत प्रसाद अग्रवाल, श्रीराम भार्गव, चंद्र शेखर सेठ आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।