Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के निर्माण पर खर्च होंगे 80 लाख

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Sep 2018 11:48 PM (IST)

    आजमगढ़ : आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन के निर्माण में 80 लाख रुपये खर्च ह

    प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के निर्माण पर खर्च होंगे 80 लाख

    आजमगढ़ : आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन के निर्माण में 80 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सुख-सुविधा के लिए प्लेटफार्म को 100 मीटर और लंबा बनाया जाएगा। इसकी अनुमति मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन का निर्माण कार्य लगभग आठ साल से किया जा रहा है। किसी न किसी कारण से इसमें बाधा आ जा रही थी। दैनिक जागरण ने 22 अगस्त के अंक में पेज नंबर छह पर प्रमुखता से इसको प्रकाशित किया। रेलवे प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया। अब निर्माण शुरू हो गया है।

    बताते हैं कि सबसे पहले एक ठेकेदार द्वारा प्लेटफार्म पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जिससे आए दिन यात्री गिरकर चोटिल होते थे। सूत्रों की मानें तो रेलवे विभाग ने इस लापरवाही पर ठेकेदार की जमानत राशि जब्त कर ली थी। इसके बाद दूसरे ठेकेदार को प्लेटफार्म का निर्माण कार्य सौंप दिया। ठेकेदार ने कुछ कार्य कराए लेकिन फिर कार्य ठप हो गया। इस बात से खफा रेलवे ने फ‌र्स्ट रिमाइंडर के तौर पर ठेकेदार को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। आइओडब्ल्यू (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क) राकेश कुमार ¨सह ने रेलवे ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए एईएन (सहायक मंडल इंजीनियर) को पत्र लिखा। इसे गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। आइओडब्ल्यू राकेश कुमार ¨सह ने बताया कि लगभग 80 लाख की लागत से प्लेटफार्म का निर्माण होगा।