Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बस्ती गांव में जली 50 बीघा गेहूं की फसल, ADM के निर्देश पर राजस्व कर्मी ने किया क्षति का आकलन

    किसानों ने ट्रैक्टर से बार्डर की जोताई कर और अन्य ग्रामीण हाथ में डंडा से आग की लपटों को पीटते रहे जिससे की आग की लपटें आगे नहीं बढ़ पाई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए सिवान में डब्बू सिंह के पंपसेट को चालू कर ग्रामीण पानी ले लेकर बुझाते रहे। इसी दौरान फूलपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने भी आग पर काबू पाया।

    By Shoyeb Alam Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 08 Apr 2024 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    आजमगढ़: बस्ती गांव में जली गेहूं की फसल।- जागरण

    संवाद सूत्र, सरायमीर (आजमगढ़)। थाना सरायमीर के बस्ती गांव में सोमवार की ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कई किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं कि फसल जल गई। आग से गेहूं की जल रही फसलों को देख शोर मचाने पर बस्ती, ओहदपुर एवं चंदवा गांव के जुटे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के साथ आग भी और तेज होती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने ट्रैक्टर से बार्डर की जोताई कर और अन्य ग्रामीण हाथ में डंडा से आग की लपटों को पीटते रहे, जिससे की आग की लपटें आगे नहीं बढ़ पाई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए सिवान में डब्बू सिंह के पंपसेट को चालू कर ग्रामीण पानी ले लेकर बुझाते रहे। इसी दौरान फूलपुर से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने भी आग पर काबू पाया।

    आग से किसान नरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह,दीपक सिंह, प्रवीण सिंह, रामप्रताप सिंह, नसीम शेख, इमरान, दानिश , प्रमोद सिंह, असलम, अकरम, मोअज्जम आदि फसल जली है। सूचना मिलने पर एसडीएम निजामाबाद संत रंजन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना देकर तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा।

    क्षेत्रीय लेखपाल धर्मजीत तिवारी ने पीड़ित किसानों के नाम एवं अगलगी से हुए नुक्सान का आकलन किया। एसडीएम संत रंजन ने बताया क्षतिपूर्ति के लिए लेखपाल को निर्देश दे दिया गया है। जितने भी किसानों का नुकसान हुआ होगा, सभी को क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी।