Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्नि सचेतक तैयार करने में 14 ब्लाक पीछे, आठ में बेहतर प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 06:14 PM (IST)

    आजमगढ़ गांव-गांव आग की

    Hero Image
    अग्नि सचेतक तैयार करने में 14 ब्लाक पीछे, आठ में बेहतर प्रदर्शन

    अग्नि सचेतक तैयार करने में 14 ब्लाक पीछे, आठ में बेहतर प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़: गांव-गांव अगलगी की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार किए जा रहे अग्नि सचेतकों में 14 ब्लाक फेल हो गए हैं। इसमें तीन ब्लाक ऐसे हैं जहां दहाई तक की संख्या पार नहीं कर सके। वहीं, कुछ ब्लाकों में लक्ष्य से दोगुना सचेतक तैयार हुए हैं। शासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने 100 दिन की कार्य योजना में जिले के 22 ब्लाकों में 100 अग्नि सचेतक तैयार करने की योजना बनाई थी। इसके लिए युद्ध स्तर पर विभाग ने ब्लाकवार कैंप लगाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया, लेकिन कुछ ब्लाकों में बेहतर परिणाम नहीं आ सके। ब्लाक स्तर पर चयनित अग्नि सचेतकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है, जिस पर उन्हें होमगार्ड भर्ती में वरीयता मिलेगी। अग्नि सचेतक गांवों में अगलगी की सूचना तत्काल अग्निशमन केंद्रों को देगे। साथ ही लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    ब्लाकवार अग्नि सचेतकों की स्थिति:::

    विकास खंड सठियांव 47, मिर्जापुर तीन, पल्हनी 81, तहबरपुर 28, जहानागंज 272, रानी की सराय सात, मोहम्मदपुर चार, पवई 259, फूलपुर 108, कोयलसा 195, अहरौला 167, अतरौलिया 139, तरवां 87, मेंहनगर 79, लालगंज 82, ठेकमा 45, पल्हना 68, मार्टीनगंज 109, महराजगंज 100, अजमतगढ़ 79, बिलरियागंज 29, हरैया मेंर 50 अग्निशमन सचेतक तैयार हुए हैं।

    ----

    ‘हर ब्लाक में सौ अग्नि सचेतक तैयार करने का लक्ष्य था। इसके लिए ब्लाक स्तर पर युवकों का चयन कर प्रशिक्षित भी किया गया।कुछ ब्लाक में लक्ष्य से अधिक युवा सामने आए। जिन ब्लाकों में चयन में कमी रह गई है, उनमें दोबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी’

    -सत्येंद्र पांडेय, सीएफओ।

    comedy show banner
    comedy show banner