112 दबंग 505 वोटरों को कर सकते हैं प्रभावित
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर उन गांवों के मतद ...और पढ़ें

जासं, आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर उन गांवों के मतदाता, जो किसी के भय या दबाव के कारण प्रभावित हो सकते हैं। आयोग के निर्देश और एसडीएम व सीओ की रिपोर्ट के अनुसार जिले की दोनों संसदीय क्षेत्रों के 54 ऐसे बल्नरेबल मजरे (मतदेय स्थल) हैं जिनके 505 मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे 112 व्यक्तियों (कारकों) को चिह्नित भी किया गया है। प्रशासन व पुलिस की इन लोगों पर पैनी नजर है। इसके अलावा कुल 478 मतदान केंद्रों के 817 मतदेय स्थल क्रिटिकल हैं।
......................
लोकसभावार बल्नरेबल मतदेय स्थलों की स्थिति
(आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र)
विधानसभा--ब्लनरेबल मजरे--मतदाता--कारक--क्रिटिकल बूथ
-गोपालपुर---02--14--04---107
-सगड़ी-----02--10--03----97
-मुबारकपुर--03--39--05----73
-आजमगढ़--04--44--08----85
-मेंहनगर----08---94--15---87
-कुल------19--201--36---449
...........
(लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र)
विधानसभा--ब्लनरेबल मजरे--मतदाता--कारक--क्रिटिकल बूथ
-अतरौलिया---06--70--16---76
-निजामाबाद---05--59--15---81
-फूलपुर------07--58--14---55
-दीदारगंज----07--40--12---64
-लालगंज----10---77--19---89
-कुल-------35--304--76--365

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।