Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    112 दबंग 505 वोटरों को कर सकते हैं प्रभावित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 06:40 PM (IST)

    आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर उन गांवों के मतद ...और पढ़ें

    Hero Image
    112 दबंग 505 वोटरों को कर सकते हैं प्रभावित

    जासं, आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर उन गांवों के मतदाता, जो किसी के भय या दबाव के कारण प्रभावित हो सकते हैं। आयोग के निर्देश और एसडीएम व सीओ की रिपोर्ट के अनुसार जिले की दोनों संसदीय क्षेत्रों के 54 ऐसे बल्नरेबल मजरे (मतदेय स्थल) हैं जिनके 505 मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे 112 व्यक्तियों (कारकों) को चिह्नित भी किया गया है। प्रशासन व पुलिस की इन लोगों पर पैनी नजर है। इसके अलावा कुल 478 मतदान केंद्रों के 817 मतदेय स्थल क्रिटिकल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ......................

    लोकसभावार बल्नरेबल मतदेय स्थलों की स्थिति

    (आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र)

    विधानसभा--ब्लनरेबल मजरे--मतदाता--कारक--क्रिटिकल बूथ

    -गोपालपुर---02--14--04---107

    -सगड़ी-----02--10--03----97

    -मुबारकपुर--03--39--05----73

    -आजमगढ़--04--44--08----85

    -मेंहनगर----08---94--15---87

    -कुल------19--201--36---449

    ...........

    (लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र)

    विधानसभा--ब्लनरेबल मजरे--मतदाता--कारक--क्रिटिकल बूथ

    -अतरौलिया---06--70--16---76

    -निजामाबाद---05--59--15---81

    -फूलपुर------07--58--14---55

    -दीदारगंज----07--40--12---64

    -लालगंज----10---77--19---89

    -कुल-------35--304--76--365