पुण्यतिथि पर याद किए गए बच्चा बाबू
...और पढ़ें

मेंहनगर (आजमगढ़) : क्षेत्र के ग्राम समाज पीजी कालेज जयस्थली बाबू की खजूरी जयनगर के परिसर में स्व. शंभू प्रसाद सिंह उर्फ बच्चा बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा मंगलवार को आयोजित किया गया। पंडित आचार्य सच्चिदानंद पाठक के मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान ने कहा कि स्व. बच्चा बाबू शिक्षा क्षेत्र के पुरोधा थे। जब इस मरुभूमि में धूल उड़ा करते थे, तब इनके मन में शिक्षा रूपी पौधा वर्ष 1949 में लगाने का विचार आया। आज वर्तमान समय में वही विचार शिक्षारूपी बगीचे के रूप में विद्यमान है। जो यहां के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आज यह संस्था लोगों को महाविद्यालय की डिग्रियां उपलब्ध करा रही है। स्व. बच्चा बाबू की विशेषता यह थी कि इतने बड़े राजनीतिक, शिक्षाविद व साहसी पुरुष रहते हुए भी कभी आजीवन उन्हें क्रोधित होते किसी ने नहीं देखा। वह मन के साथ ही विचार के उत्तम और दृढ़ संकल्पित व्यक्ति थे। संस्था के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि भाई के किए हुए कृत्य व उनकी सोच को मैं अपनी अंतिम सांस तक आगे बढ़ाउंगा। प्राचार्य डा. काशीनाथ सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सतीश सिंह, डा. विजेंद्र राय, अजय सिंह, ध्रुव सिंह, चिल्लर सिंह, ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।