Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशक्त नेतृत्व प्रदान करने का देता है अवसर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Oct 2013 08:46 PM (IST)

    आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 'युवा क्लब विकास कार्यक्रम वाइसीडीपी' के छठवें दिन समापन समारोह का आयोजन डा. अंबेडकर समाज कल्याण विद्यालय मोहिउद्दीनपुर फरिहा मुहम्मदपुर में बुधवार को किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ दलितों, शोषितों व पिछड़ों के मसीहा डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एनवाइसी सूरज कुमार व युवा मंडल रौजा सैफनपट्टी के सचिव दुर्गेश्वर पटेल ने कार्यक्रम तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन 13-35 आयु वर्ग के युवाओं गैर छात्र ग्रामीण युवाओं की समस्याओं, उनके विकास व राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उन्हें सशक्त नेतृत्व प्रदान करने के अवसर उपलब्ध करता है। जागरुकता कार्यक्रम को पांच दिनों तक संचालित करने वाले दस स्वयंसेवकों को 250 रुपये प्रतिदिन की दर से कुल 1250 सभी को नकद भुगतान किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आलम गिरि, उर्मिला देवी, लक्ष्मण, बांकेलाल यादव, खूशबू सिंह, कन्हैया यादव, अनिल कुमार यादव, उमेश कुमार मौर्य सहित टीम के दस सदस्यों, ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि व युवा मंडल एवं महिला मंडल व नवगठित युवा मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन कन्हैया यादव ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर