जनता जगाओ अभियान के लिए निकाला वाहन जुलूस
आजमगढ़ : जनपद में अन्ना के आगमन पर होने वाली जनसभा व स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए जनता जगाओ अभियान के तहत भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पल्हनी ब्लाक क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस शेखूपुर होकर भदुली, खोजापुर, मतौलीपुर, मिल्कीपुर, आरटीओ कार्यालय से हरवंशपुर, रेलवे स्टेशन, बेलइसा, नीवी गोलवारा, जाफरपुर, परानपुर से रोडवेज, कलेक्ट्रेट से चौक होते हुए हाफिजपुर चौराहा से से बाईपास होते हुए भंवरनाथ, ब्रह्मास्थान से पांडेय बाजार होते हुए संगठन के कटरा स्थित कार्यालय पर समाप्त हुआ।
जुलूस में कार्यकर्ता लोगों से अपील कर रहे थे कि 31 जुलाई को कुंवर सिंह उद्यान में होने वाली जनसभा में जरूर पहुंचे। जुलूस में प्रदीप चौहान, रिंकू यादव, रूपेश यादव, गुड्डू यादव, दिनेश यादव, चंद्रप्रकाश, जैनेंद्र, विजय ठाकुर, रामअशीष, अमित, पप्पू, विजय गौतम, पप्पू, सुरेंद्र यादव, रमाशंकर, घनश्याम, दीनानाथ, पंकज, अजय, धर्मवीर, रविप्रकाश, धर्मू, विक्की, धर्मेद्र, सोनू सिंह, महेंद्र, रणवीर सिंह, सुधाकर, लालकृष्ण दुबे, सुनील वर्मा, रंजन, बृजभान, धनंजय, अखिलेश, टिंकू, संजय, लालसा चौहान, दूधनाथ, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे। न्यूरो रोग सर्जन डा. अनूप सिंह यादव के मड़या स्थित हास्पिटल पर अन्ना हजारे के आगमन पर चर्चा की गई। इस दौरान डा. पीयूष ने कहा कि अन्ना हजारे यात्रा से संबंधित तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने लोगों से आगामी 31 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर डा. किरन सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, संत प्रसाद अग्रवाल, डा. विनय सिंह आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।