Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला महिला अस्पताल के 10 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 07:54 PM (IST)

    जिला महिला अस्पताल के 10 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

    जिला महिला अस्पताल के 10 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 डाक्टर अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोकने के साथ ही चेतावनी निर्गत किए जाने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने यह भी माना कि इतनी अधिक संख्या में चिकित्सकों के अनुपस्थित पाए जाने पर यह प्रतीत होता है कि सीएमएस का अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण है। उन्होंने सीएमएस को चेतावनी दी कि कार्याें में लापरवाही न करें। यदि भविष्य में निरीक्षण के समय इस तरह की पुनरावृत्ति पाई गई तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डा. मो. असलम, डा. यूबी चौहान, डा. शैलेश कुमार सुमन, डा. एल. मणि, डा. रश्मि सिंहा, डा. दिप्ति सिंह, डा. शैलेश, डा. विनय कुमार, डा. नीरज शर्मा अनुपस्थित पाए गए। डा. मो. असलम को अपने कक्ष से अनुपस्थित पाए जाने और देर से आने पर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अनुपस्थित पाए गए सभी डॉक्टरों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने और चेतावनी निर्गत करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया कि जितने भी डाक्टर 24 घंटे ऑन कॉल लगाए गए थे और जो आज नहीं आए हैं, उन चिकित्सकों द्वारा कितनी कॉल अटेंड कर कितने मरीजों का उपचार किया गया है, इसकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में पाया गया कि डा. प्रियंका तिवारी संविदा चिकित्सक एनआरएचएम विगत दो माह से अनुपस्थित चल रही हैं। इस पर सीएमओ को निर्देश दिया कि उनकी सेवाएं समाप्त करने और उनके स्थान पर किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती के लिए मिशन निदेशक एनआरएचएम के लिए पत्रावली सहित पत्रालेख तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें