Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी बन प्रेग्नेंट महिलाओं को किया फोन, लिंक भेजकर खाते से उड़ाए हजारों रुपये

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 04:09 PM (IST)

    अयोध्या में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां धोखेबाजों ने खुद को अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं को फोन किया और उन्हें एक लिंक भेजा। इस लिंक के मा ...और पढ़ें

    Hero Image

    अधिकारी बन प्रेग्नेंट महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी।

    संवाद सूत्र, कुमारगंज (अयोध्या)। स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने दो गर्भवती महिलाओं के खाते से 47 हजार रुपये पार कर दिए। दोनों ही मामलों में ठगों ने आशा बहू को फोन कर क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं से बात कराने के लिए कहा था। इसके बाद एक लिंक भेजकर उसे खोलने के लिए कहा। लिंक खोलते ही खातों से रुपये निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को के बरई पारा गांव की आशा कार्यकत्री सुलेखा देवी के पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया और कहाकि आपके गांव की रहने वाली गर्भवती महिला सरिता देवी ने आपके खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पोषाहार नहीं देने की शिकायत की है।

    सुलेखा देवी ने कहाकि वह सभी को पोषाहार दे रही हैं। इस पर ठग ने फोन पर कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरिता देवी से बात कराने के लिए कहता है। काफ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान ठग सरिता देवी के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उसे खोलने के लिए कहता है।

    सरिता जैसे ही उस लिंक को खोला उनके खाते से 6400 रुपये निकल गए। इससे घबराई सरिता देवी ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस वालों से आप बीती बताई। इस घटना के 30 मिनट बाद ही तेंधा गांव की आशा बहू लक्ष्मी तिवारी के मोबाइल पर ऐसा फोन आता है।

    फोन करने वाले ने अपना परिचय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बताया। उसने आशा बहू से कहा कि वह आपके गांव की गर्भवती महिला दिव्या सिंह से कांफ्रेंसिंग पर बात कराए। आशा बहू लक्ष्मी तिवारी ने दिव्या सिंह के मोबाइल पर फोन कर फोन करने वाले व्यक्ति से बात कराई।

    फोन करने वाले ने दिव्या सिंह के मोबाइल पर भी एक लिंक भेजा, जिसे खोलते ही गर्भवती महिला के खाते से 41 हजार रुपये पार हो गए। दोनों प्रकरण में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों को साइबर सेल भेजा गया है। ठगों को चिह्नित कर भुक्तभोगियों के खाते में उनकी धनराशि वापस कराई जाएगी।