Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे VVIP, आगमन के लिए बनेगा स्पेशल कॉरिडोर; सुरक्षा होगी कड़ी

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 09:19 AM (IST)

    Ram Mandir रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों का अनुपालन कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन के दिन वीवीआइपी मूवमेंट के मध्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे VVIP, आगमन के लिए बनेगा स्पेशल कॉरिडोर

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों का अनुपालन कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक के दूसरे दिन ही एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने यहां पहुंच कर स्थानीय प्रशासन एवं राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन के दिन वीवीआइपी मूवमेंट के मध्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर अयोध्या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अयोध्या के प्रमुख क्षेत्रों को वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आपस में जोड़ेगा।

    इन लोगों का मिला आमंत्रण

    मंडलायुक्त ने बताया कि करीब आठ हजार आमंत्रित आगंतुकों की आवभगत की तैयारियों का रोड मैप बन रहा है। संत समाज के करीब पांच हजार लोग इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं, जो कि विभिन्न माध्यमों के जरिए यात्रा करके अयोध्या पहुंचेंगे। इसके अतिरिक्त आमंत्रित वीवीआइपी आगंतुकों के मूवमेंट समेत अन्य कार्यक्रमों के विवरणों को संकलित कर उचित संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

    500 रिहायशी भवन बने होम स्टे

    जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगंतुकों के रहने के लिए 500 रिहायशी भवनों को होम स्टे में बदला गया है। अयोध्या में 21-22 सौ कमरे होम स्टे के तौर पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए होंगे, जिन्हें होली अयोध्या एप के माध्यम से आरक्षित कराया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 

    Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होंगे डॉ. रवींद्र नारायण सिंह… कौन हैं ये शख्स, लंदन से ली है डिग्री