Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli-Anushka: पत्नी अनुष्का संग अचानक अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, रामलला और बजरंग बली के किए दर्शन PHOTOS

    Updated: Sun, 25 May 2025 12:58 PM (IST)

    क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाई और टीका लगाया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अयोध्या दौरा भक्ति और श्रद्धा से भरा रहा। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के दूसरे ही दिन विराट वृंदावन में संत प्रेमानंद से मिले थे।

    Hero Image
    क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हनुमान गढ़ी पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या।  भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इस दौरान दोनों ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी। दूसरी ओर प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन के लिए पहुंचे विराट और अनुष्का।

    रामलला के किए दर्शन

    हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली रविवार सुबह करीब नौ बजे पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन किया।

    हनुमान गढ़ी में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।

    विराट और अनुष्का को दर्शनोपरान्त आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामा भेंट करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास व वरिष्ठ पुजारी हेमन्तदास जी महाराज।

    विराट को दर्शनोपरान्त आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामा भेंट करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास व वरिष्ठ पुजारी हेमन्तदास जी महाराज।

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हुए।

    प्रसाद किया भेंट

    इस दौरान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने दोनों का मंदिर परिसर में स्वागत किया और रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। दोनों ने लगभग पांच मिनट मंदिर प्रांगण में खड़े होकर रामजन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया और कर्मियों से मंदिर से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। साथ रहे मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों ने भी उनकी जिज्ञासा शांत की। दोनों ने बाद में मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की।

    स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया।

    स्टार क्रिकेटर विराट कोहली हनुमानगढ़ी मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान की पूजा करते हुए

    अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचे विराट और अनुष्का।

    कोहली ने बजरंगबली की पूजा की

    इसके बाद कोहली व अनुष्का कड़ी सुरक्षा में हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इसके बाद कोहली ने हनुमानगढ़ी से जुड़े कुछ साधु संतों से भी मुलाकात की।

    मंदिर परिसर में जाने के दौरान विराट और अनुष्का शर्मा।

    हाथ जोड़कर विदा हुए दोनों

    comedy show banner
    comedy show banner