Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भेजा गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, दिया जवाब- आयेंगे या नहीं

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 02:51 PM (IST)

    Ayodhya Ram Mandir बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद देश के मुसलमानों से फैसले का सम्मान करने की अपील ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भेजा गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। Iqbal Ansari : न्यायालय में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया है। बताया जा रहा है कि निमंत्र मिलने के के बाद वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशिष्ट जन के क्रम में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद की थी अपील

    Babri Masjid and Iqbal Ansari : बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद देश के मुसलमानों से फैसले का सम्मान करने की अपील की थी। इस दौरान कहा था कि देश के तमाम मुसलमानों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। वहीं उनकी इस अपील को बहुत लोगों ने सराहा भी था। इकबाल की अपील के बाद देश भर में शांति से इस फैसले को स्वीकार किया गया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन के दौरान प्रधानमंत्री पर उन्होंने पुष्प वर्षा की थी।