अयोध्या में क्रिकेट का महासंग्राम! रणजी और U-23 टीम के लिए 88 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बीसीसीआई बोर्ड ट्रॉफी के लिए यूपी टीम चयन प्रक्रिया के तहत मकबरा स्टेडियम में अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी के लिए जोनल ट्रायल हुआ। अयोध्या गोंडा और अंबेडकरन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अयोध्या। बीसीसीआई बोर्ड ट्राफी के लिए चल रही यूपी टीम चयन प्रक्रिया के अंतर्गत डा.भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में अंडर-23 व रणजी के लिए आयोजित जोनल ट्रायल में अयोध्या, गोंडा व अंबेडकरनगर के 88 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने बताया कि अंडर-23 में 20 बल्लेबाज, 24 मध्यम गति के तेज गेंदबाज, 15 स्पिनर व दो विकेट कीपरों ने ट्रायल दिया। रणजी के जोनल ट्रायल में आठ बल्लेबाज, 12 मध्यम गति के तेज गेंदबाज तथा सात स्पिनर शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि बल्लेबाजों का स्टांस, बैक फुट व फ्रंट फुट ड्राइव, कट, पुल व हुक का आंकलन किया गया। मध्यम गति के तेज गेंदबाजों की लाइन लेंथ व स्पीड तथा स्पिनरों के गेंदों की मूवमेंट पर ध्यान दिया गया। विकेट कीपरों की आफ व लेग साइड की गेदरिंग व स्टंपिंग को परखा गया। ट्रायल प्रशिक्षक उत्तम कुमार, सचिव उमेर अहमद, अंशुल कुमार व एकलाख अहमद ने लिया। उन्होंने बताया कि ट्रायल से चयनित खिलाड़ी मुख्य चयन ट्रायल के लिए कानपुर जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।