Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर रहेगा डायवर्जन, NH-27 पर 5 घंटे के लिए सभी वाहनों का संचालन रहेगा ठप
पूर्व में जारी प्लान में नई कड़ी जोड़ते हुए अब 11 नवंबर को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक लोलपुर से अयोध्या एवं रौनाही से अयोध्या एनएच-27 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। इस बीच वाहन ढेमुआघाट से नवाबगंज लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए लखनऊ-गोरखपुर के बीच आवागमन करेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व में जारी डायवर्जन की अन्य व्यवस्था यथावत रहेगी।
संवाद सूत्र, अयोध्या। दीपोत्सव को लेकर यातायात पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान में संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी प्लान में नई कड़ी जोड़ते हुए अब 11 नवंबर को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक लोलपुर से अयोध्या एवं रौनाही से अयोध्या एनएच-27 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन ठप रहेगा।
इस बीच वाहन ढेमुआघाट से नवाबगंज, लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए लखनऊ-गोरखपुर के बीच आवागमन करेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व में जारी डायवर्जन की अन्य व्यवस्था यथावत रहेगी। एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि आवश्यक सेवाओं एवं एंबुलेंस के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा। अस्थाई रूप से परिवर्तित यातायात व्यवस्था का अनुपालन कराने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सभी डायवर्जन प्वाइंटों पर बैरियर भी लगाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2023: सरयू किनारे दिखेगा दिलकश नजारा, भव्य दीपोत्सव पर दुनिया की नजर; तस्वीरों में देखें तैयारी
मध्य रात्रि से यातायात डायवर्जन लागू
शनिवार को दीपोत्सव का मुख्य पर्व है। आयोजन को लेकर शुक्रवार से निगरानी बढ़ा दी गई है। मध्य रात्रि से यातायात डायवर्जन लागू हो जाएगा। राम की पैड़ी पर भी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते की मदद से राम की पैड़ी एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की तलाशी का अभियान चलाया गया। अयोध्या जंक्शन एवं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन भी अतिरिक्त निगरानी बरती जा रही है। दीपोत्सव संपन्न कराने के लिए रामनगरी को दो हजार से अधिक अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।