Ram Mandir: अक्टूबर तक पूर्ण आकार लेगी रामलला की दिव्य प्रतिमा, पांच वर्षीय बालक के रूप में विराजेंगे
Ram Mandir श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजित होनेवाले रामलला की तीन प्रतिमाओं से जुड़े निर्माण कार्यों पर बड़ा अपडेट सामने आया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय मासिक बैठक में दिव्य शिलाओं से प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे मूर्तिकारों ने जानकारी दी। दावा किया कि तीनों मूर्तियां अक्टूबर तक पूर्ण रुप से आकार लेंगी।

अयोध्या, संसू। नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित किए जाने के लिए निर्मित हो रही रामलला की प्रतिमा अक्टूबर माह तक तैयार हो जाएगी। यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने दी। वह राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद कारसेवकपुरम में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन तीन प्रतिमाओं में से जो सर्वाधिक आकर्षक, जीवंत और पांच वर्षीय बालक के रूप में रामलला की छवि के अनुरूप होगी, उसे नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने के लिए चयनित किया जाएगा। चंपतराय के अनुसार मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बैठक के बाद रामसेवकपुरम पहुंच उस स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां रामलला की प्रतिमा निर्मित की जा रही है।
राम मंदिर परिसर स्थित एलएंडटी के कार्यालय में निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के भूतल में प्रयुक्त स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने के अभियान को फर्श निर्माण होने तक शिथिल रखने की कार्ययोजना तय की गई। साथ ही यह भी विचार किया गया कि स्तंभों पर और किन-किन प्रतीकों तथा पात्रों की मूर्तियां उकेरी जा सकती हैं।
बैठक में इस तरह का सुझाव देने के लिए लखनऊ तथा बनारस विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के चुनिंदा प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। बैठक में राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों के निर्माण की भी समीक्षा की गई। इस साल दिसंबर तक राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूर्ण करने और अगले वर्ष 15 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति पर बैठक में संतोष भी व्यक्त किया गया और विश्वास प्रकट किया गया कि सब कुछ समयबद्ध और योजना के अनुरूप चल रहा है।
बैठक में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के भी साथ भी बैठक की तथा हवाई अड्डा के निर्माण सहित अन्य शासकीय योजनाओं और सुरक्षा संबंधी प्रकल्पों की समीक्षा की।
श्रद्धालुओं के निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सीता रसोई न्यास का गठन कर रामजन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की गयी है। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।