Ram Mandir: दिव्य रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक समिति का गठन
Ram Mandir जनवरी 2024 में अयोध्या में तेजी से आकार ले रहे भव्य राम मंदिर में दिव्य रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी संग देश विदेश के साधु संत हिस्सा लेंगे। प्रतिमा की स्थापना और उसके बाद सेवा पूजा का विधि विधान कैसा हो इसके लिए तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक समिति का भी गठन किया गया।
जासं, अयोध्या। श्रीरामलला की प्रतिमा की स्थापना और उसके बाद सेवा पूजा का विधि विधान कैसा हो इसके लिए तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक समिति का भी गठन किया गया, इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि महासचिव चंपतराय ट्रस्ट, ट्रस्ट के सदस्य उडुपी के शंकराचार्य स्वामी विश्वप्रसन्नतीर्थ, ट्रस्ट सदस्य डा. अनिल मिश्र सहित विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मणिरामदासजी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, रामकुंज के महंत रामानंद दास, हनुमत निवास के आचार्य महंत मिथलेशनंदिनीशरण आदि को शामिल किया गया है।
उपस्थित रहे 11 सदस्य प्रत्येक तीन महीने पर होने वाली रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार की बैठक में 15 सदस्यों में से 11 उपस्थित रहे। इस बैठक में उपस्थित रहने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, महासचिव चंपतराय, जगद्गुरु विश्वप्रसन्नतीर्थ, राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, महंत दिनेंद्रदास, बिमलेंद्रमोहन मिश्र, डा. अनिल मिश्र, कामेश्वर चौपाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार थे, जबकि ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरन तथा प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नामित ट्रस्ट के सदस्य प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद के प्रतिनिधि संजीव गुप्त बैठक में आनलाइन शामिल रहे। स्वामी परमानंद और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ट्रस्ट के सदस्य ज्ञानेश कुमार बैठक में नहीं शामिल हो सके।
मिल सकेगा विदेश से दान
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए विधिक औपचारिकता पूर्ण कर ली है। ट्रस्ट की ओर से एफसीआरए के तहत इस दिशा में पात्रता हासिल करने के लिए आनलाइन प्रार्थनापत्र भी प्रेषित कर दिया गया है।
कल तक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्राप्त हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में रामकथा संग्रहालय की मांग के बारे में अद्यतन विचार किया गया। यह जानकारी साझा की गई कि सोमवार यानी नौ अक्टूबर को प्रदेश सरकार संग्रहालय ट्रस्ट को प्रदान कर देगी। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना राम मंदिर के 500 साल पुराने इतिहास और 50 वर्ष के लीगल डाक्यूमेंट्स को संग्रहालय में प्रदर्शित करने की थी।
यद्यपि सुरक्षा संबंधी कारण से इसकी स्थापना रामजन्मभूमि परिसर में संभव नहीं थी और इसी तथ्य को ध्यान में रख कर ट्रस्ट ने राज्य सरकार से राम कथा संग्रहालय की मांग की थी। पुराने बस स्टेशन की जमीन ट्रस्ट को मिली राम जन्मभूमि मार्ग के नुक्कड़ पर पुराने बस स्टेशन की जमीन परिवहन निगम की ओर से ट्रस्ट को प्रदान कर दी गई है। ट्रस्ट इस भूमि का उपयोग रामलला के दर्शनार्थियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए करेगा।
भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब 40 दिनों तक विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में प्रतिदिन 25000 कार्यकर्ता रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उनके भोजन आवास और मूलभूत सुविधाओं की तैयारी में लगा है। ट्रस्ट की बैठक में इसके लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उदया स्कूल चौराहा के पास समुचित भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।