Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता रैंकिंग में किस पायदान पर रही रामनगरी? 2022-23 के सर्वे में थी 100वीं रैंक पर थी अयोध्या

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    अयोध्या नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 28वां स्थान प्राप्त किया है जो पिछली बार से बेहतर है। खुले में शौच मुक्त श्रेणी में डबल प्लस और गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रैंकिंग भी मिली है।महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी और बेहतर करने की उम्मीद जताई।

    Hero Image
    स्वच्छता रैंकिंग में रामनगरी की लंबी छलांग (File Photo)

    संवाद सूत्र, अयोध्या। स्वच्छता के मामले में रामनगरी ने तीन बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं। स्वच्छता रैंकिंग में कई नगर निगमों को पीछे छोड़ते हुए स्टेट रैंकिंग में नगर निगम अयोध्या ने इस बार 28वां स्थान प्राप्त किया है। पिछली बार नगर निगम 100वें पायदान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त खुले में शौच मुक्त श्रेणी में नगर निगम को फिर डबल प्लस मिले हैं। इसके साथ ही गार्बेज फ्री सिटी में पहली बार थ्री स्टार रैंकिंग मिली है। परिणाम आने के बाद नगर निगम कर्मियों में काफी उत्साह है।

    गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम जारी हुआ। स्वच्छ भारत मिशन की इस उपलब्धि पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने मिशन से जुड़ी टीम की सराहना की है।

    अयोध्या नगर निगम ने लगातार चार वर्षों से स्वच्छता के पैमाने पर अपनी रैंकिंग में निरंतर सुधार किया है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने के चलते आई चुनौती के बावजूद इस बार उसकी रैंकिंग में बड़ा सुधार देखने को मिला है।

    स्वच्छता सर्वेक्षण के कुल पूर्णांक 12500 में नगर निगम को 9291 अंक मिले, जो 74 फीसदी रहे, जबकि वर्ष 2023 में उसे 73 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे और रैंकिंग 100वीं थी।

    वर्ष 2022 में हुए सर्वे में अयोध्या नगर निगम को कुल 53 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए थे और उसकी रैंकिंग 120 वीं थी। इसके पहले 2021 में नगर निगम 158 वें पायदान पर था।

    नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएम शुक्ल ने बताया कि मई माह में हुए सर्वे में 28 बिंदुओं पर स्वच्छता की हकीकत परखी गई थी।

    इसमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं उसका निस्तारण, नगर में प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा और उसका प्रबंधन, व्यावसायिक क्षेत्र की स्वच्छता, फुटपाथ की स्वच्छता, पेयजल की स्वच्छता, शौचालय की स्वच्छता शामिल थी। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी राय भी जानी थी।

    नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय एवं मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडेय की निगरानी में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने में मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश झा एवं कमल कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के कोआर्डिनेटर सूर्यप्रताप सिंह, अनुराग मौर्य, ऋषि सिंह, सौरव यादव तथा अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

    लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन के बावजूद नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान में नगर निगम की टीम ने जो भूमिका निभाई है, वह प्रशंसा के योग्य है। उम्मीद है कि अगले सर्वे में हम रैंकिंग में श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त करेंगे।

    -महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महापौर

    स्वच्छता रैंकिंग में 28 वां स्थान मिलना नगर निगम के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि स्वच्छता मिशन से जुड़े सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उम्मीद है कि निरंतर योजनाबद्ध ढंग से सफाई कर हम उच्च पायदान प्राप्त करेंगे।

    -जयेंद्र कुमार, नगर आयुक्त

    comedy show banner
    comedy show banner