Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के दरबार में कोई अतिथि नहीं रहेगा भूखा, की गई है ये खास व्यवस्था

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 11:03 AM (IST)

    Ramlala Pran Pratishtha श्री राम के दरबार में कोई अतिथि भूखा नहीं रहेगा। 20 जनवरी से श्री अयोध्या जी में ऐसी व्यवस्था हो रही है। सभी अतिथि सुस्वादु। पौष्टिक। शुद्धतम। गर्मागर्म चाय और रस्क का भी आनंद रस ग्रहण करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। मुख्य अवसर पर प्रतिबंधों के भय से रामलला के दर्शन करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

    Hero Image
    रामलला के दरबार में कोई अतिथि नहीं रहेगा भूखा, की गई है ये खास व्यवस्था

    पवन तिवारी, अयोध्या। छककर भोजन प्रसाद पाएं। श्री राम के दरबार में कोई अतिथि भूखा नहीं रहेगा। 20 जनवरी से श्री अयोध्या जी में ऐसी व्यवस्था हो रही है। नगरी में 45 स्थानों पर भंडारे लगेंगे। सुस्वादु। पौष्टिक। शुद्धतम। गर्मागर्म चाय और रस्क का भी आनंद रस ग्रहण करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है रामसेवकपुरम के केंद्रीय भंडार में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भंडार की देखरेख में ऐसा आधुनिकतम रसोईघर बनाया गया है, जो एक घंटे में 10 हजार इडली परोसने के लिए तैयार कर देगा। नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आमंत्रित अतिथियों की संख्या भले ही लगभग छह हजार हो, लेकिन रामनगरी में इस अवसर पर इतने भक्तजन के रहने का अनुमान है कि सरसों छींट दें तो जमीन पर न गिरेगी।

    बढ़ रही है रामलला के दर्शन करने वालों की संख्या

    मुख्य अवसर पर प्रतिबंधों के भय से रामलला के दर्शन करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। रविवार सात जनवरी तक तो यह संख्या 33 हजार पार कर गई। मकर संक्रांति से यह आंकड़ा और बढ़ेगा। कोई भक्त निराहार न रह जाए, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

    राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज कहते हैं कि रामनगरी में जो भक्त आएंगे, 20 जनवरी से उनके चाय-नाश्ते, भोजन-पानी का पूरा प्रबंध है। वह कहते हैं हमारी व्यवस्था तो लाख-डेढ़ लाख लोगों के जलपान और भोजन की प्रतिदिन की है। बाकी मां अन्नपूर्णा की ऐसी कृपा होगी कि कोई भूखा या बासी मुंह न रहेगा।

    एक घंटे में बन जाएगी 10 हजार इडली

    रामनगरी में कम से कम 45 स्थानों पर भोजनालय, भंडारे प्रारंभ हो जाएंगे, जो निशुल्क होंगे। बिरला मंदिर के सामने जन्मभूमि पथ पर नया गेट के पास मंहत रामगोपाल दास जी द्वारा संचालित होने वाले भंडारे का रसोई घर ऐसा होगा कि यहां एक घंटे में 10 हजार इडली बन जाएगी। इससे भक्तों की सेवा में आसानी होगी।

    एक लाख चाय प्रतिदिन

    प्याली दो प्याली नहीं, एक लाख चाय। प्रतिदिन। झंडेवालान मंदिर, नई दिल्ली के सौजन्य से तीर्थक्षेत्रपुरम में प्रतिदिन एक लाख कप चाय और इतने ही रस्क की व्यवस्था रहेगी। कई स्थानों पर सुबह से लकर रात तक तस्मई (खीर) छक सकेंगे। सुबह दूध-जलेबी भी मिलेगी।

    स्वच्छता का विशेष प्रबंध

    प्रत्येक भंडारा स्थल पर 10 वालंटियर तैनात होंगे। ये पांच-पांच की टोली में होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख बालेंद्र भूषण ने बताया एक टोली सुबह और एक टोली शाम को भंडारा स्थलों पर स्वच्छता की देखरेख का दायित्व संभालेगी।

    यहां है भंडारे का प्रबंध

    माता जालपा देवी मंदिर, (जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उमाकांत जी महाराज के शिष्यों द्वारा), सरस्वती विद्या मंदिर, रानोपाली में विदर्भ के लोगों के प्रबंधन में भंडारा, इस्कॉन के पास लंगरवीर चौराहा, उदासीन मठ, महोबरा बाजार के पास कबीरपंथ के लोगों द्वारा भंडारा, नए बस स्टैंड हाईवे के पास कैथल (हरियाणा) के सौजन्य से भंडारा, रामकथा संग्रहालय के पास अक्षय पात्र फाउंडेशन, वृंदावन। नयाघाट, स्टेट बैंक के पास हिमाद्रि फाउंडेशन, कोलकाता। मां अन्नपूर्णा रसोई, लखनऊ के सहयोग से चाय की व्यवस्था। डाकघर, नजरबाग गुरुद्वारा के पास अंबाला के सिख बंधु भंडारा लगाएंगे। श्री हनुमानगुफा में नामधारी, लखीमपुर द्वारा भंडारा, अशर्फी भवन चौराहे के पास पनकी (कानपुर) हनुमान जी स्थान के महंत जितेंद्र दास के संयोजकत्व में भंडारा, गोलाघाट पर अम्माजी का मंदिर पर चेन्नै के लोगों द्वारा भंडारा।

    यह भी पढ़ें: 

    Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, 16 से 22 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम, यहां पढ़ें हर एक की डिटेल