Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Darshan: रामलला के दर्शनार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर होगी सख्त कार्रवाई, SP ने दिए निर्देश

    अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने 19 कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दर्शनार्थियों के साथ विनम्र व्यवहार करने और प्रवेश द्वारों पर कड़ी चेकिंग करने के निर्देश दिए। सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बरतने और मंदिर के नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है ताकि सभी दर्शनार्थी सुरक्षित रूप से रामलला के दर्शन कर सकें।

    By lavlesh kumar mishra Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    रामलला के दर्शनार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर सहित पूरे रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में लगीं 19 कंपनियों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बैठक की। इनमें पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, एलआइयू, बीडीडीएस सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी शाामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सुरक्षा ने सख्त निर्देश देकर कहाकि किसी भी स्थिति में रामलला का दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थियों के साथ अशिष्ट व्यवहार न किया जाए। प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग कराई जाए। इस दौरान यदि कोई कमी मिले या अज्ञानतावश कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिले, तो संबंधित व्यक्ति से शालीनता से बात करके उन्हें ऐसा नहीं करने की हिदायत दी जाए।

    साथ ही मंदिर के सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जाए। बाहर से आने वाले सभी दर्शनार्थियों को रामलला का दर्शन सुगमता व सुरक्षित ढंग से कराना परिसर में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मियों का कर्तव्य है।

    इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी को अधिक सतर्कता के साथ निभाएं।

    यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir :राम मंदिर में लिफ्ट की सुविधा से अशक्त और वृद्ध श्रद्धालु को मिलेगा आराम