Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए अंतिम स्पर्श पा रहा राम मंदिर, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा किए जटायु के चित्र

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:19 PM (IST)

    रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को देर रात कई चित्र जारी कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राममंदिर से जुड़ी तैयारियां साझा की हैं। चित्र से स्पष्ट है कि श्रद्धालु रामलला एवं राम मंदिर के साथ रामजन्मभूम परिसर में ही स्थित कुबेर टीला पर स्थापित पक्षीराज जटायु का भी दर्शन कर सकेंगे। चित्र में पक्षीराज की विशालता एवं जीवंतता का अनुमान किया जा सकता है।

    Hero Image
    श्रीरामजन्मभूमि परिसर में स्थापित पक्षिराज गरुड़ की प्रतिमा का रात्रिकालीन दृश्य। सौ. से रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

    संवाद सूत्र, अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को देर रात कई चित्र जारी कर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राममंदिर से जुड़ी तैयारियां साझा की हैं। चित्र से स्पष्ट है कि श्रद्धालु रामलला एवं राम मंदिर के साथ रामजन्मभूम परिसर में ही स्थित कुबेर टीला पर स्थापित पक्षीराज जटायु का भी दर्शन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्र में पक्षीराज की विशालता एवं जीवंतता का अनुमान किया जा सकता है। एक अन्य चित्र में प्रभावी रोशनी से संयोजित हो राम मंदिर का आंतरिक प्रभाग शानदार स्थापत्य का उदाहरण सिद्ध हो रहा है।

    तीन तल का होगा संपूर्ण राम मंद‍िर 

    रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा तो भूतल में स्थापित है, लेक‍िन संपूर्ण राम मंदिर तीन तल का है। प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं। इसी वर्ष के अंत तक शेष दोनों तल का निर्माण पूर्ण हो जाना है और तब रामजन्मभूमि की भव्यता सर्वोच्च शिखर पर होगी।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व रात्रि में शीशम के पलंग पर शयन करेंगे रामलला, 21 जनवरी की रात में संपन्न होगा शैय्याधिवास

    यह भी पढ़ें: रामोत्सव 2024: अध्यात्म की अयोध्या ने आर्थिक क्षेत्र में लिखा सफलता का नया अध्याय, तेजी से विकास कर रही रामनगरी