Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्रतिष्ठा द्वादशी पर दो घंटे बढ़ेगा रामलला के दर्शन का समय, मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर छपवाए गए आमंत्रण पत्र

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक विविध आयोजन होंगे। इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रण पत्र मुद्रित करा लिया है जिसमें बताया गया है कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर राम मंदिर में सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक दर्शन होंगे जिससे लगभग दो घंटे दर्शन अवधि बढ़ेगी।

    Hero Image
    राम मंदिर के वार्षिकोत्सव के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रण पत्र मुद्रित करा लिया है।

    लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक होने वाले विविध आयोजनों की विस्तृत रूपरेखा सामने आ गई है। प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से मनाए जाने वाले इस वार्षिकोत्सव के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रण पत्र मुद्रित करा लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यद्यपि अभी अतिथियों के नाम सार्वजनिक नहीं हुए हैं। आमंत्रण पत्र पर जानकारी दी गई है कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर राम मंदिर में सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक दर्शन होंगे। इस तरह लगभग दो घंटे दर्शन अवधि बढ़ी रहेगी।

    आयोजनों की रूपरेखा तय करने के लिए हो रही बैठक

    प्रतिष्ठा द्वादशी के समस्त आयोजनों की रूपरेखा तय करने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी पांच जनवरी को समस्त आयोजनों की जानकारी सार्वजनिक कर सकते हैं। 

    यद्यपि पूरे रामजन्मभूमि परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी पर होने वाले अनुष्ठान की रूपरेखा तय हो गई है। इसका आमंत्रण पत्र भी छप गया है। इसमें आयोजनों की क्रमवार जानकारी देकर बताया गया है कि पौष शुक्ल द्वादशी को पूर्वांह 10 बजे से 12:20 बजे तक होने वाले श्रीरामलला महाभिषेक, श्रृंगार, भोग व प्राकट्य आरती का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा। 

    अंगद टीले के आयोजन में ही जनसामान्य की भागीदारी

    आयोजन पांच स्थानों पर प्रस्तावित है, लेकिन केवल अंगद टीले के आयोजन में ही जनसामान्य की भागीदारी हो सकेगी। अंगद टीले पर 11 से 13 जनवरी तक पूर्वाह्न 11 बजे दर्शनार्थियों के लिए अनवरत महाप्रसादम् योजना का शुभारंभ होगा और अपराह्न दो बजे से 3:30 बजे तक श्रीराम जन्म कथा, अपराह्न 3:30 से 5:00 बजे तक रामायण प्रवचन और सायं 5:30 से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत श्रीरामलीला, नृत्य, गान, वाद्य एवं अन्य गतिविधियां होंगी। 

    मंदिर बंदी को आधे घंटे कम किया जाएगा

    दूसरी ओर, तीनों दिन सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक दर्शन होगा। इसके अलावा तीनों दिन अपराह्न में 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होने वाली मंदिर बंदी को आधे घंटे कम किया जाएगा। 

    इसकी घोषणा ट्रस्ट ने पहले ही कर रखी है। बंदी के बाद मंदिर एक बजे खुलेगा और दर्शन प्रारंभ हो जाएगा। सामान्य दिनों में सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक दर्शन होता है और इसी बीच एक घंटे तक मंदिर बंद रहता है।