Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: श्रद्धालु घर बैठ कर बना सकेंगे रामलला की आरती का पास, 20 पास ऑनलाइन बन सकेंगे

    By Navneet Srivastava Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    घर बैठ कर ही श्रद्धालु अब रामलला की आरती में सम्मिलित होने के लिए पास बना सकेंगे। इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ्टवेयर तैयार कराया है। इसका लिंक जारी हो गया है। इसके लिए भक्तों को https//srjbtkshetra.org/ पर जाकर पास बनाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस वेबसाइट पर जाकर पहले लोगों को रिजर्व पास का लिंक क्लिक करना होगा।

    Hero Image
    घर बैठ कर ही श्रद्धालु अब रामलला की आरती में सम्मिलित होने के लिए पास बना सकेंगे

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। घर बैठ कर ही श्रद्धालु अब रामलला की आरती में सम्मिलित होने के लिए पास बना सकेंगे। इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ्टवेयर तैयार कराया है। इसका लिंक जारी हो गया है। इसके लिए भक्तों को https://srjbtkshetra.org/ पर जाकर पास बनाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस वेबसाइट पर जाकर पहले लोगों को रिजर्व पास का लिंक क्लिक करना होगा। इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा, जिस पर तिथि चुनने का विकल्प आएगा। बाद में आरती चुनाव का आप्शन सामने आएगा, जिसमें इसका चुनाव करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित कर ओटीपी लेना होगा। ओटीपी की इंट्री करने के बाद लोगों को अपना नाम, पता, आधार नंबर, वोटरआइडी, पासपोर्ट, डीएल आदि का ब्योरा अंकित कर अपने जिले का नाम लिखना होगा। इस सूचनाओं के अंकन के बाद भक्त पास का प्रिंट ले सकेंगे।

    श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आरती के लिए आनलाइन पास बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ट्रस्ट कर्मी अनवेश मिश्र ने बताया कि भक्तगण सुबह छह बजे मंगला आरती व रात्रि शयन आरती को छोड़ कर शेष सुबह साढ़े छह बजे की श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे की भोग आरती व शाम सात बजे की संध्या आरती का पास आनलाइन बना सकेंगे। अभी 20 पास बनाने की सुविधा है। प्रत्येक आरती में 60 भक्त शामिल होते हैं। आफलाइन पास रामजन्मभूमि पथ पर स्थित आरती काउंटर से बनता है।