Ram Mandir : अपनी गाड़ी से जा रहे हैं अयोध्या तो यह जरूर पढ़ें, इस तारीख से रामनगरी में नहीं होगी गाड़ी के साथ एंट्री
Ayodhya Ram mandir News बता दें कि रविवार से भारी वाहनाें का प्रवेश रामनगरी की ओर प्रतिबंधित हो जाएगा जबकि 20 जनवरी की रात से सभी प्रकार के वाहन हाईवे से रामनगरी नहीं आ सकेंगे। डायवर्जन 22 जनवरी को रात नौ बजे तक लागू रहेगा। अयोध्या के निवासियों एवं महोत्सव में आने वाले पासधारक अतिथियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

संसू, अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। रविवार से भारी वाहनाें का प्रवेश रामनगरी की ओर प्रतिबंधित हो जाएगा, जबकि 20 जनवरी की रात से सभी प्रकार के वाहन हाईवे से रामनगरी नहीं आ सकेंगे। डायवर्जन 22 जनवरी को रात नौ बजे तक लागू रहेगा। अयोध्या के निवासियों एवं महोत्सव में आने वाले पासधारक अतिथियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इस प्रकार होगा डायवर्जन
-गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर होगा।
-गोरखपुर से संतकबीरनगर, बस्ती, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकीघाट से बदोसराय, सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर डायवर्ट होंगे।
-बस्ती से आने वाले वाहन कलवारी से टांडा, अकबरपुर, दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे।
-आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज से गोसाईंगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गोरखपुर जाएंगे।
-सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया, शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।
-बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोडा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज होते हुए लखनऊ जाएंगे।
-सुलतानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा।
-रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जाएगा।
-लखनऊ, बाराबंकी से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ होते हुए आवागमन करेंगे।
-आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से ही पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर आवागमन करेंगे।
-कानपुर से आने वाले वाहनों को उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।