Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Flag Hoisting: रोड शो में पीएम के स्वागत की ABVP ने संभाली कमान

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 09:57 AM (IST)

    राम मंदिर के मुख्य शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण की तैयारी पूरी हो गई है। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। इसको लेकर भाजपा के अलावा संघ के अनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कमान संभाल ली।

    Hero Image

    पीएम नरेंद्र मोदी

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर के मुख्य शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण की तैयारी पूरी हो गई है। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। इसको लेकर भाजपा के अलावा संघ के अनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कमान संभाल ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं का नेतृत्व परिषद के नेता ही करेंगे। इन्हीं के नेतृत्व में पीएम मोदी का स्वागत होगा। साकेत महाविद्यालय से लेकर राममंदिर के गेट नंबर 11 तक कार्यकर्ता ब्लाक में मौजूद रहेंगे। इसको लेकर तैयारिंया हुई, जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किंट हाउस में विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, जिला संगठन मंत्री उदय मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रोड शो को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

    पूर्व जिला संयोजक अंकुर सिंंह का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण कराने वाले सम्मान के पात्र हैं। हम अयोध्यावासी पीएम का भव्य स्वागत करने को प्रतिबद्ध व तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या में दिव्यता का संगम: रामलला दक्षिण–उत्तर भारतीय हस्तकला से सजे खास पीतांबर में देंगे दर्शन