Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: मंदिर पर लहराया धर्मध्वज, PM मोदी ने कहा- आज पूरी दुनिया हुई राममय

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 01:25 PM (IST)

    Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE News Updates- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज का आरोहण किया, तो राम मंदिर पूर्णता की ओर अग्रसर हो गया। इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। ऐसा प्रतीत हुआ मानो सदियों का इंतजार समाप्त हो गया हो। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज सदियों के घाव भर गए हैं।” वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था साकार हो गई है।

    Hero Image

    जागरण टीम, अयोध्या। Ram Mandir Dhwajarohan 2025 LIVE News - नव्य-भव्य जन्मभूमि पर निर्मित दिव्य राममंदिर के आकाशचुंबी शिखर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया। लगभग दो किलो वजनी केसरिया ध्वजा जब 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराई, तो मानो रामलला के मंदिर की पूर्णता का उस क्षण दिव्य उद्घोष हो गया। इस पवित्र पल में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्तजनों की आंखें श्रद्धा और भावनाओं से भर उठीं। ऐसा प्रतीत हुआ मानो सदियों से चल रही ‘प्रतीक्षा-साधना’ का प्रवाह आज विराम को प्राप्त हो गया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ 9 नवंबर 2019, 5 अगस्त 2020 और 22 जनवरी 2024 की ऐतिहासिक तिथियों के साथ अब 25 नवंबर भी सनातन धर्म के स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई। सनातन परंपरा, आस्था और अदम्य आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक धर्मध्वज की प्रतिष्ठा राममंदिर के शिखर पर जिस गरिमा के साथ हुई, वह अयोध्या के संत समाज और समस्त भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय, हृदयस्पर्शी तथा युगांतकारी क्षण बन गया।

     Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live Updates- नीचे पढ़ें ध्वजारोहण समा के लाइव अपडेट्स-