Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: पूरा किया 10 करोड़ देने का वचन, पटना के महावीर मंदिर के सचिव ने राम मंदिर निर्माण में दी आखिरी किस्त

    By Raghuvar Sharan Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 22 Jan 2024 12:21 PM (IST)

    आचार्य कुणाल ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को 10 करोड़ की अंतिम किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा। बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का धनुष जिसे कोदंड के नाम से जाना जाता है उसे चेन्नई में बनवाया गया है। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है।

    Hero Image
    Ram Mandir: पटना के महावीर मंदिर के सचिव ने राम मंदिर निर्माण में दी आखिरी किस्त

    संसू, अयोध्या। रामलला अपने दिव्य स्वरूप में रामजन्मभूमि के नए मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। उसके ठीक एक दिन पहले रविवार को पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ की निधि समर्पित करने का वचन पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य कुणाल ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को 10 करोड़ की अंतिम किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा। आचार्य कुणाल ने बताया कि किसी एक संस्था द्वारा राम मंदिर निर्माण में सहयोग के तौर पर 10 करोड़ रुपये देनेवाला महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान है।

    इस अवसर पर नृपेंद्र मिश्र को अमावा राम मंदिर की ओर से 2.5 किलो का स्वर्णजड़ित तीर-धनुष भेंट किया गया। इसे अमावा राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन की ओर से उनके पौत्र विष्णु परासरन और सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने भेंट किया।

    सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का धनुष जिसे कोदंड के नाम से जाना जाता है, उसे चेन्नई में बनवाया गया है। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है।

    आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अमावा राम मंदिर के शिखर के लिए स्वर्ण जड़ित कलश बनवाया गया। इसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एमएमटीसी से सोना खरीदा गया था। उसमें से कलश निर्माण के बाद शेष बचे सोने से स्वर्ण जड़ित कोदंड तैयार किया गया है।

    सोमवार से दोनों पहर चलेगी राम रसोई

    अमावा राम मंदिर में एक दिसंबर 2019 से चल रही राम रसोई सोमवार से दोनों पहर चलने लगेगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यह राम रसोई पटना के महावीर मंदिर द्वारा संचालित की जा रही है। यहां राम भक्तों को निश्शुल्क नौ प्रकार के शाकाहारी शुद्ध व्यंजन परोसे जाते हैं। अभी तक दिन का ही भोजन कराया जाता रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner