अयोध्या में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, एंबुलेंस और स्ट्रेचर न मिलने पर चारपाई पर मरीज लेकर पहुंचे परिजन
अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीमारदार एक गंभीर मरीज को चारपाई पर लाते दिख रहे हैं। इमरजेंसी में डॉक्टर ने तुरंत बेड उपलब्ध कराया। सवाल उठ रहे हैं कि एंबुलेंस की उपलब्धता के बावजूद मरीज को चारपाई पर क्यों लाया गया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्ट्रेचर और उपचार की उचित व्यवस्था है और वे मामले की जांच करेंगे।

संवाद सूत्र, अयोध्या। एक मरीज को चारपाई पर लेकर मेडिकल कॉलेज के अंदर दौड़ रहे हैं। इसका इंटरनेट मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर का बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि दैनिक जागरण नही करता।
वीडियो में एक गंभीर बीमार वृद्ध को तीमारदार अस्पताल के अंदर चारपाई पर लेकर दौड़ रहे हैं, जिसे इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सक ने तत्काल चारपाई से हटाकर बेड उपलब्ध कराया।
मेडिकल कॉलेज परिसर से लेकर वार्ड तक की प्रसारित हुई कुछ वीडियो हैरान करने वाला है, जिसमें तीमारदार बगैर एंबुलेंस और स्ट्रेचर के ही कंधे पर एक चारपाई पर मरीज लेकर पहुंचे हैं। उसकी स्थित इतनी गंभीर थी कि तीमारदार उसे लेकर सीधे इमरजेंसी पहुंच गये।
यह दृष्य तब देखने को मिला जब शासन की ओर से जनता के लिए एंबुलेंस से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। अस्पताल पहुंचते ही तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी दे रहे स्टाफ और चिकित्सकों ने रोगी को चारपाई से हटवा कर बेड उपलब्ध करा दिया और उपचार भी आरंभ किया।
लेकिन किन परिस्थितियों में तीमारदार गंभीर रोगी को चारपाई पर लेकर अस्पताल पहुंचे हैं इसकी जानकारी कोई नही दे पा रहा है। प्रसारित ये वीडियो शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है।
मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर से लेकर उपचार की समुचित व्यवस्था है। रोगियों को इमरजेंसी गेट पर ही स्ट्रेचर मिल जाता है। दस और स्ट्रेचर एक से दो दिनों में आ जाएगा। इमरजेंसी में पहुंचने वाले रोगियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसीलिए बेड से लेकर भरपूर उपचार दिया जा रहा है। वहीं, खटिया पर रोगी को लेकर आने की जानकारी नहीं है। -डॉ. सत्यजीत वर्मा, प्राचार्य।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।