Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paramhans Acharya: परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र भेज कर आत्मदाह की दी चेतावनी, जानें क्‍या है मांग?

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 10:30 PM (IST)

    Ayodhya News तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर आत्मदाह की चेतावनी दी। उनकी मांग है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 84 कोस की परिधि में अयोध्या को मांस मदिरा से मुक्त किया जाय और ऐसा न होने पर वह 23 जनवरी को आत्मदाह कर लेंगे।

    Hero Image
    तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर आत्मदाह की चेतावनी दी। उनकी मांग है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 84 कोस की परिधि में अयोध्या को मांस मदिरा से मुक्त किया जाय और ऐसा न होने पर वह 23 जनवरी को आत्मदाह कर लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर निर्माण एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए पूर्व में आमरण अनशन करते रहे परमहंस आचार्य एक बार आत्मदाह की घोषणा के चलते गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

    पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब पर है बैन

    बता दें, योगी सरकार ने अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा की है। पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। मार्ग से सभी दुकानें हटाई जा चुकी हैं।आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा था क‍ि पंचकोसी मार्ग पूर्व से ही मद्य निषेध क्षेत्र घोषित है, लेकिन परिक्रमा क्षेत्र में कुछ नए वार्ड जुड़ने के कारण अब पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

    नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए राजस्व से ज्यादा अयोध्या की आस्था का महत्व है। शराबबंदी से क्षेत्र की आध्यात्मिक अस्मिता को अक्षुण्ण बनाए रखने में मदद मिलेगी। बता दें कि मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार सुबह सबसे पहले अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पहले पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर लगाया बैन

    comedy show banner
    comedy show banner